फ्लाइट में यात्री से लड़ते दीपक कलाल का ये वीडियो असली नहीं, ये क्रू ट्रेनिंग का वीडियो है…

Misleading Social

सोशल मीडिया पर दीपक कलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट के अंदर दीपक कलाल को एक साथी यात्री से बहस करते हुए देख सकते हैं, जो जल्द ही हाथापाई में बदल जाती है। इस दौरान एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर दीपक कलाल के इस वायरल वीडियो को सच्ची घटना समझ कर शेयर किया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये ट्रेन नहीं है भाई, प्लेन है……कुछ तो जिहाज करो…चलती फ्लाइट के अंदर दीपक कलाल और एक  पैसेंजर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल. दीपक अपनी पब्लिसिटी का धौंस देते हुए पैसेंजर को बैग खींचकर मारा. दीपक कलाल सोशल मीडिया के जाने पहचाने शख्स है. रिऐलिटी शो का भी हिस्‍सा रह चुके हैं. पैसेंजर को भी बता रहे थे कि तू जानता नहीं, मैं दीपक कलाल हूं..?

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल करना शुरु किया साथ ही दीपक कलाल के इंस्टाग्राम पेज को भी खंगाला। परिणाम में वायरल वीडियो हमें दीपक कलाल के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया हुआ मिला। 

पोस्ट के विवरण में बताया गया है कि यह लड़ाई कैसे हुई और विमान चालक दल द्वारा इसे कम करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया गया है। हालांकि, दीपक ने उस फ्लाइट का नाम नहीं बताया जिसमें यह घटना हुई। निम्न में वीडियो देखें। 

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया और हमें यही वीडियो नागपुर में स्थित ‘फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिला। 

जानकारी के अनुसार नागपुर में स्थित फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट का यह महज अभ्यास वीडियो है। जिसके लिए उन्होंने दीपक कलाल को बुलाया होता है। कलाल और वह लड़का दोनों वीडियो में सिर्फ एक्ट कर रहे होते हैं।

यहां पर साफ देखा जा सकता है कि फ्लाइट के अंदर दीपक कलाल और लड़के के बीच हुई झगड़े का वीडियो एडिटेड है। क्लिप की रिकॉर्डिंग में भी कैमरा एंगल बिल्कुल सही ढंग से सेट है। जो नैचुरली लड़ाई के दौरान नहीं होता है। 

वहीं दीपक कलाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाली गई एक स्टोरी से भी यह पता चल रहा है कि वीडियो फ्लाइंग एकेडमी में रिकॉर्ड किया गया है। क्लिप में दिख रही हर चीज प्लानिंग से हुई है।

फ्लाई हाई इंस्टीट्यूट के इंस्टाग्राम पेज पर हमें विमान के अंदर शूट किए गए कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो मिले। ये पोस्ट अक्सर विमान में संभावित रूप से होने वाले विभिन्न स्थितियों में केबिन क्रू कैसे प्रतिक्रिया देगा इसके बारे में बताया जाता है। 

इससे यह स्पष्ट होता है कि दीपक का ये वायरल वीडियो भी एक ऐसा ही स्क्रिप्टेड और एजुकेशनल वीडियो है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो में दीपक कलाल और विमान में यात्री के बीच हुई लड़ाई वास्तविक नहीं है। यह एक इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया क्रू प्रैक्टिस का वीडियो है।

Avatar

Title:फ्लाइट में यात्री से लड़ते दीपक कलाल का ये वीडियो असली नहीं, ये क्रू ट्रेनिंग का वीडियो है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading