बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, उनके नेता प्रतिपक्ष रहते दिए गए पुराने बयान को हाल का बताया जा रहा है।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियां कई मुद्दों को प्रदेश की जनता के सामने रख रही है। इसी में एक बड़ा मुद्दा है प्रदेश में कनून व्यवस्था का जो कुछ दिनों पहले पारस अस्पताल में चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्याकांड के बाद सवालों के घेरे में आ गया। इस घटना के बाद नीतीश सरकार की लॉ एंड ऑर्डर पर जम कर किरकरी हुई। तो दूसरी तरफ इसी घटनाक्रम को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में कनून व्यवस्था को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने नितीश कुमार की आलोचना की। वीडियो में विजय सिन्हा कहते हैं, “मुख्यमंत्री जी! आपका अंतिम समय आ चुका है, बिहार में इस कुशासन का और इस गुंडाराज का अंत होगा। और गुंडाराज के विरूद्ध लखीसराय से शंखनाद करता हूँ, जबतक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे अंतिम दम तक हम लड़ाई लड़ेंगे।“ यह वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
चलिये अब तो इन्होने भी #लखीसराय से शंखनाद कर कह दिया कि इस बार इस सरकार और #गुंडाराज को खत्म करना है, अब तो आपलोग मान लीजिये कि इस #सरकार मे गुंडाराज है और इस निक्कमी और #खटारा सरकार को किसी भी हालात मे #बदलना है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पड़ताल की शुरुआत में सबसे पहले वायरल वीडियो में दिख रहे ‘लखीसराय लाइव’ लोगो से संकेत लेते हुए मूल वीडियो को खोजा। परिणाम में हमें यह वीडियो 11 सितंबर, 2022 को अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, “नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी घटना, सरकार पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा”। जबकि वीडियो में विजय सिन्हा को स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें पलायन न करने की सलाह देते हुए देखा जा सकता है। तभी वह एसपी, डीजीपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए लखीसराय में अराजकता फैलने को लेकर सरकार पर तीखी हमला करते हैं। इसी में 11मिनट 44 सेकंड की समयावधि पर वही बयान आता है, जिसे वर्तमान में विजय सिन्हा का नीतीश कुमार के खिलाफ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दिया गया हालिया बयान बताया जा रहा है।
फिर हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट बीजेपी बिहार के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिली। यहां पर वीडियो को 12 सितंबर 2022 को शेयर किया गया था। पोस्ट में यह कैप्शन में लिखा गया था, “मुख्यमंत्री जी आपका अंतिम समय आ गया है, बिहार में कुशासन और गुंडाराज का अंत होगा। इसके विरूद्ध मैं लखीसराय से शंखनाद करता हूँ, जब तक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे। विधानसभा में माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा।”
गौरतलब है कि, साल 2022 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से अलग हो गए थें और विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन से जुड़ गए। फिर नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर राजद से अलग हुए। जिसके बाद साल 2024 में बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने फिर से सरकार बना ली। तभी विजय कुमार सिन्हा को भी उप-मुख्यमंत्री बनाया गया था। इसलिए यह स्पष्ट है कि विजय कुमार सिन्हा के नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान का वीडियो हालिया बताया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, विजय सिन्हा का वायरल वीडियो तब का है जब वो सितंबर 2022 में नेता प्रतिपक्ष थे और उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थें। इसके बाद साल 2024 में विजय सिन्हा बीजेपी- जेडीयू गठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने। इसलिए नितीश कुमार के खिलाफ उनका वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना साबित होता है।
Title:उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context


