पीएम मोदी की आलोचना करते अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो एडिटेड है….

Misleading Social

इंडियन न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी ने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह महीने बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और अगर वह ऐसा करते हैं तो भारतीय युवा उन्हें पीटेंगे। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुझे तो इस भाषा पर विश्वास नहीं हो रहा, क्या सच मे अर्नब बदल चुका है…?रिट्वीट करने मे भी जोर आता है क्या ठोको RT #ArnabGoswami

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में  वायरल वीडियो हमें  रिपब्लिक भारत के चैनल पर मिला।

 पूरे वीडियो में, अर्नब गोस्वामी राहुल गांधी के “मोहब्बत की दुकान” वाले बयान का जवाब देते हुए और राहुल गांधी के उस बयान को साफ तौर पर कोट करते हुए दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “छह महीने बाद अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे और युवा उन्हें पीटेंगे।” वायरल क्लिप में वह हिस्सा हटा दिया गया है जिसमें यह साफ होता है कि अर्नब राहुल गांधी को कोट कर रहे हैं, जिससे यह गलत इंप्रेशन बनता है कि यह बात अर्नब ने कही है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  ‘महाभारत’ के यूट्यूब चैनल पर जुलाई 2024 में अपलोड किया गया यह वीडियो मिला जिसका शीर्षक था, ‘अर्नब ने मोहब्बत की दुकान की खोली पोल।’ इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अर्नब गोस्वामी पीएम मोदी के लिए ये बयान राहुल गांधी के हवाले से दे रहे हैं।

आगे कीवर्ड सर्च करने पर हमें डिबेट का पूरा ब्रॉडकास्ट मिला, जिसे 18 जुलाई 2024 को रिपब्लिक वर्ल्ड YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया गया था, जिसमें PM मोदी की सुरक्षा पर चर्चा हो रही थी। संबंधित हिस्सा लगभग 1 घंटे 24 मिनट के टाइमस्टैम्प पर दिखाई देता है।

इस बहस में, अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस पैनलिस्ट को जवाब देते हुए राहुल गांधी के पहले के बयान का हवाला दिया। यह बातचीत बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रतिनिधि के बीच चर्चा के बाद हुई, जिसके बाद अर्णब ने कांग्रेस के तर्कों को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी की टिप्पणियों का ज़िक्र किया।

अर्नब कहते हैं, “मैं इस मोहब्बत की दुकान का मुखौटा खोलूंगा लाइव टेलीविजन पर. आप जरा चुप रहिए. इस मोहब्बत की दुकान के उदाहरण मैं देना चाहता हूं. उदाहरण नंबर वन- मोहब्बत की दुकान, जो लीड एक्टर है राहुल गांधी, वो कहते हैं ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद ये घर से नहीं निकल पाएगा.” वह आगे कहते हैं, “ऑन एयर कीजिए रुकिए मत. ये मोहब्बत की दुकान नहीं है… सुनिए मेरी बात इस मोहब्बत की दुकान के उदाहरण. नंबर वन- राहुल गांधी, ये जो नरेंद्र मोदी है छह महीने बाद घर से निकल नहीं पाएगा और हिंदुस्तान के युवा इसको पकड़ के डंडा मारेंगे…”

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें स्पष्ट है कि अर्नब गोस्वामी द्वारा राहुल गांधी को कोट करने वाले हिस्से को एडिट कर वायरल वीडियो से हटा दिया गया है। वायरल क्लिप में ये कट देखा जा सकता है। वहीं वायरल वीडियो की शुरुआत में भी अर्नब साफ-साफ कहते हैं कि मैं इस ‘मोहब्बत की दुकान’ का मुखौटा खोलूंगा लाइव टेलीविजन पर।

2020 में एक रैली के दौरान राहुल ने दिया था पीएम मोदी के लिए ये बयान-

गौरतलब है कि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हौज रानी में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो एडिटेड है।  मूल वीडियो में अर्नब गोस्वामी राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले नारे की आलोचना करते हुए राहुल द्वारा पीएम मोदी के लिए दिए गए बयान को दोहरा रहे थे।

Avatar

Title:पीएम मोदी की आलोचना करते अर्नब गोस्वामी का यह वीडियो एडिटेड है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading