
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग मा को वृद्धाश्रम छोड़ने आई एक महिला का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति जब इसकी वजह पूछता है तो वो कहती है कि मेरे घर में इनको रखने की जगह नहीं है।ये सुनते ही बुजुर्ग महिला अपने दुपट्टे से आंसू पोछने लगती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर असली घटना बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कितनी बेशर्म औरत है। रिपोर्टर , कहा आए हो ।महिला, वृद्धा आश्रम आए हैं ।रिपोर्टर, ये कौन है आप की. महिला, मामी है मेरी मैं इनकी बेटी हूं ।बाद में महिला कह रही है कि मां को वृद्धा आश्रम छोड़ने आई हु क्योंकि घर में जगह नहीं है ।जिस माँ ने नौ महीने कोख में पाला और,रात-रात भर जागकर अपने सुख-आराम छोड़कर तुम्हें काबिल बनाया,उसी माँ के लिए इसके घर में जगह नहीं है। ऐसी औलादो को क्या कहोगे ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आशीष वत्स नाम के व्यक्ति ने 23 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
आशीष ने दिसंबर 2025 में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स, मां को लेकर आई महिला से कहता है कि आपकी मां ने इतने साल आपको पाला, फिर भी आप उनके साथ ऐसा क्यों कर रही हैं। इस पर वो महिला जवाब देती है कि कौन सा उन्होंने मुझ पर कोई एहसान किया है।
सर्च के दौरान हमें आशीष का यूट्यूब चैनल मिला। जिसमें आशीष ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दूसरा स्क्रिप्टेड वीडियो मिला, जिसमें वही वायरल वीडियो वाली बुजुर्ग महिला एक्टिंग करती नजर आ रही है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो भी स्क्रिप्टेड है।

हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला और चैनल में दिख रही महिला के तस्वीरों का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी असली घटना का नहीं है।
Title:बुजुर्ग मां को वृद्धाश्रम छोड़ने आई महिला का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


