किसान आंदोलन के बीच सोशल मीड़िया पर लाल पगड़ी पहना एक शख्स का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो मुसलमानों से सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने की अपील कर रहा है। वायरल वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि मुसलमान डर के कारण अपने घरों से निकलने को राजी नहीं होते, लेकिन आज वो सड़कों पर उतर आए हैं। हम इस तानाशाह सरकार को बता कर रहेंगे कि अगर सिख और मुसलमान एक साथ हो गए तो आप उन्हें रोक नहीं पाओगे।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों के भेष में मुसलमान भी शामिल हुए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल की बात मुँह पर आ गई अब्दुल के सुन लीजिए ध्यान से पगड़ी वाले अब्दुल को, ये है किसान आंदोलन ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें न्यूज़ एमएक्स टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 16 दिसंबर 2019 में अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
प्रकाशित जानकारी के अनुसार ये वीडियो जंतर मंतर का है। वीडियो में दिख रहे लाल पगड़ी वाले शख्स का नाम डीएस बिन्द्रा है। उनकी मांग ये थी कि जब तक नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक वो सड़कों से नहीं हटेंगे।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से मिलता जुलता अन्य कई वीडियो मिले। जिसे 2019 किसान आंदोलन में शेयर किया गया था।
जांच में आगे हमें पता चला कि डी एस बिन्द्रा पेशे से वकील हैं। साथ ही वो अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुस्लिमीन पार्टी के नेता रह चुके हैं। 2019 में दिल्ली के शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को अपना एक फ्लैट भी बेच कर लंगर खिलाया था।
इसके अलावा हमने डी एस बिन्द्रा के फेसबुक पेज को भी खंगाला, जिसमें 2019 में उन्होंने वायरल वीडियो वाले भाषण का एक अलग एंगल से बना वीडियो शेयर किया था। निम्न में वीडियो देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो साल 2019 में जंतर मंतर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हुए आंदोलन का है। वीडियो का हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
Title:मुसलमानों से सरकार के खिलाफ मुहिम करने की अपील कर रहे शख्स का ये वीडियो किसान आंदोलन का नहीं, दावा फर्जी है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…