False

महिलाओं का इलाज करते मौलवी का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है….

महिलाओं का इलाज करते मौलवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौलवी एक बेट  पर लेटा हुआ है और महिलाओं के पेट को छूते कुछ चेक करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को असली समझ कर सोशल मीडिया यूजर शेयर कर रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मौलवी महिलाओं का पेट-पीठ छूकर इलाज कर रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नया मुल्ला आया है मार्किट में, लड़कियों के पेट, पीठ और पीछे का शर्तिया, इलाज करता है, प्रतिदिन आते हैं हज़ारों लोग, बीमारी कहीं भी हो ऊँगली डालते ही सही का दावा, जबतक इन जैसों पे नकेल नहीं कैसेगी, तबतक हादसे और घटनायें नहीं रुकेंगे

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें Peace Tv BD नाम के फेसबुक पेज पर मिला। वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि Peace Tv लिखा हुआ है। जिससे ये साफ है कि वीडियो इसी पेज का है। 

पोस्ट में प्रकाशित वीडियो के अंत में बंगाली में दर्शकों के लिए एक ‘चेतावनी’ मैसेज दिया गया है। मैसेज में लिखा है, “ऐसे बाबाओं से खुद को बचाना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है।

वीडियो के टाइटल कार्ड में कहा गया है कि इसका निर्देशन ‘पीस मल्टीमीडिया’ द्वारा किया गया है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो हमें Mahc Drama Tv नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 31 जनवरी 2024 में अपलोड किया गया है। 

इस यूट्यूब चैनल पर हमने पाया कि चैनल पर वायरल वीडियो जैसे ही कई और वीडियो अपलोड किया गया है।  इस चैनल के वीडियो में एक ही अभिनेता को विभिन्न किरदारों में देखा जा सकता है। 

इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये चैनल बांग्लादेश की है, जो इस्लामी कंटेंट बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी है। हमारे चैनल पर इस्लामी मुद्दे, इंटरव्यू, एजुकेशनल प्रोग्राम लेटेस्ट न्यूज, शॉर्ट फिल्म, इस्लामिक ड्रामा, इस्लामिक लेक्चर, नाटक आदि अपलोड किए गए हैं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। ये वीडियो बांग्लादेश की एक मीडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था।  इस वीडियो का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

Title:महिलाओं का इलाज करते मौलवी का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

11 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

11 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago