False

भीषण आग का ये वीडियो आगरा का नहीं दिल्ली का है….

सोशल मीडिया पर आग लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया जा रहा है कि आग की वजह से आगरा का पूरा मोहल्ला जल गया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देखो भाई पूरा आगरा में मोहल्ला जल गया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें Ajay Meena नाम के एक फेसबुक यूजर का पोस्ट मिला। यहां पर वायरल वीडियो को अपलोड किया गया है। 

16 मार्च 2024 को गई इस पोस्ट में बताया गया कि ये आग लगने की घटना दिल्ली के अलीपुर में एक महीने पहले हुई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। 

हमें बीबीसी न्यूज  की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के अलीपुर में दयाल मार्केट में मौजूद एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार 15 फरवरी को आग लग गई थी।  देर रात तक हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर थी।

इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों में अलीपुर के दयाल मार्केट के पास ये आग लगी थी।  खबर के अनुसार 16 फरवरी की शाम को साढ़े पांच बजे दयालपुर अलीपुर के H-ब्लॉक में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। फिर उसके बाद वहां आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसकी चपेट में आस-पास की 8 दुकानें भी आ गईं।  इस घटना में कुल 11 लोगों की झुलसकर मौत हुई है। 

हमने इस जगह को गूगल मैप में सर्च किया, जो की हमें दिल्ली में मिला।

हमने वायरल वीडियो में दिख रही जगह और गूगल मैप में दिख रही जगह का विश्लेषण किया। जिससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो आगरा का नहीं दिल्ली का है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, दिल्ली में लगभग एक साल पहले लगी आग के वीडियो को आगरा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह घटना दिल्ली के अलीपुर में फरवरी 2024 में हुई थी। उस समय एक पेंट फैक्ट्री में आग लगी थी जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी। 

Title:भीषण आग का ये वीडियो आगरा का नहीं दिल्ली का है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

19 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

20 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

4 days ago