प्रयागराज महाकुंभ के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो चीन के एक सांस्कृतिक रिवाज ‘फायर पॉट’ का है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज़ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ को लेकर कई पोस्ट वायरल देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे महाकुंभ का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स आग से करतब दिखा रहा है जो काफी भयंकर है। यूज़र इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये प्रयागराज का वीडियो है। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
प्रयागराज में इस बार का कुंभ ऐतिहासिक है , तो प्रयास करें इस महाकुंभ में सम्मिलित होने का और कुछ अनोखी यादें संजोने का … हर हर महादेव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें कुछ जगह पर अन्य भाषा में लिखावट वाली बोर्ड नज़र आयी। इससे हम काफी हद तक स्पष्ट हुए कि वीडियो भारत का नहीं है।
खोज को आगे बढ़ते हुए हमने वायरल वीडियो के फ्रेम्स को निकाल कर उसे गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। परिणाम में अब हमें यह वीडियो द वायरल वीडियो ‘The Viral Videos’ नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया हुआ मिला। वीडियो को 21 सितंबर 2024 को शेयर किया है। वहीं कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो चीन के सांस्कृतिक रिवाज ‘फायर पॉट’ का है।
हमें यहीं वायरल वीडियो चाइना के एक फेसबुक यूज़र के पेज पर पोस्ट किया हुआ मिला। यहां पर वीडियो को 2 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया है। हमने देखा कि यहां पर वीडियो के साथ कैप्शन इंग्लिश में लिखा हुआ है, “Shocking fire pot performance, praise for Chinese intangible heritage! #Amazing#China#Culture” हिंदी में अनुवाद करने पर (चौंकाने वाला फायर पॉट प्रदर्शन, चीनी अमूर्त विरासत की प्रशंसा! #अद्भुत#चीन#संस्कृति।) ऐसा लिखा है स्पष्ट होता है।
यही वीडियो हमें कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किया हुआ मिला। इन सभी में वीडियो को चीन के ‘फायर पॉट परफॉर्मेंस’ का ही बताया गया है।
इस विषय पर हमारे द्वारा और खोज करने के दौरान सम्बंधित कीवर्ड्स को सर्च करने से पता चला कि चाइना न्यूज के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो 2 जुलाई, 2024 को पोस्ट किया गया है। कैप्शन के अनुसार यह वीडियो भी चीन में होने वाले “फ़ायर पॉट परफ़ॉर्मेंस” का ही बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें मिली CGTN Europe की एक रिपोर्ट के अनुसार (फायर पॉट) चीन की एक सांस्कृतिक विरासत है। इसमें कलाकार आतिशबाजी पैटर्न बनाने के लिए आग के बर्तन, मशालें और पोई जैसे अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। परफॉर्मेंस करने वाले कलाकार अग्निरोधी सूट पहनकर एक रोड के दोनों तरफ लगे लोहे के जालों में गर्म कोयले डालकर उन्हें जोर-जोर से हिलाते हैं। इससे निकलने वाली चिंगारियों से ऐसे दृश्य बनते हैं, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
हमने CGTN Europe के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए शॉर्ट्स में भी वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्यों को देखा। यहां पर भी वीडियो को चीन के शांगराओ, जिआंगशी का बताया गया है। जिनसे काफी हद तक स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो चीन का ही है, जिसका संबंध भारत में होने वाले महाकुंभ से नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि आग से करतब दिखाते शख्स का वायरल वीडियो चीन में होने वाले एक महोत्सव फायर पॉट है। इसका महाकुंभ प्रयागराज से कोई संबंध नहीं है।
Title:आग से करतब दिखाते शख्स का वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का नहीं है।दावा भ्रामक है….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…