False

खुलेआम बंदूक लहराते और हुक्का पीते शख्स का ये वीडियो असली नहीं है, ये एक म्यूजिक वीडियो है….

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। वीडियो में इस्तेमाल किए गए हथियार नकली है।

खुलेआम बंदूक लहराते और हुक्का पीते शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति को कार की छत पर बैठकर बंदूक ताने हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो गाजियाबाद का है। यहां पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लोग हथियारों के साथ बेधड़क गुंडा गर्दी करते दिख रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस का नहीं है बिल्कुल भी खौफ   युवक के हाथ में दो दो AK-47,दो कार्बाइन भी ,पास में और भी हैं हथियार  वीडियो सोशल मीडिया पर।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो का रिवर्सइमेज सर्च करने पर परिणाम में वायरल वीडियो हमें प्रिंस पंडत एनसीआर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वायरल वीडियो इसी का एक छोटा-सा हिस्सा है। ‘बदमाश यो बना’ नाम के इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 28 जनवरी, 2023 को अपलोड किया गया था।

निम्न में पुरी वीडियो देखें।

पड़ताल में आगे हमें प्रिंस पंडत एनसीआर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खबर की कटिंग मिली। जिसमें वायरल वीडियो के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित है। इस खबर में पुलिस ने मामले की जांच कर स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक गाने के शूटिंग का है।

यूट्यूबर के पोस्ट के कमेंट में लोगों ने गाने को लेकर चर्चा की है।

पड़ताल में आगे हमें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक गाने का वीडियो है और इसमें दिख रहे हथियार नकली हैं। उन्होंने ये भी लिखा है कि इस वीडियो को हरियाणा में शूट किया गया है, जिसके लिए आवश्यक अनुमति ली गई थी। पुलिस ने बताया है कि ऐसे पोस्ट्स के जरिये समाज में डर फैलाने के लिए ट्विटर हैंडल @News1IndiaTweet’ और ‘@tanuj_anuj’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है। वीडियो एक गाने की शूटिंग का हिस्सा है। इसके अलवा वीडियो गाजियाबाद का नहीं हरियाणा का है।

Title:खुलेआम बंदूक लहराते और हुक्का पीते शख्स का ये वीडियो असली नहीं है, ये एक म्यूजिक वीडियो है….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

20 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

21 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

4 days ago