False

एक शख्स के  चार लड़कियों के साथ शादी करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है….

एक लड़के का चार लड़कियों के साथ शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में सभी शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। यूजर वीडियो को सच मान कर शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि इस शख्स ने एक साथ चार लड़कियों से शादी की है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- शख्स ने चार लड़कियों के साथ लिए शादी के फेरे,लोगों ने कहा वाह क्या किस्मत है। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो ‘एक्टर ब्रजेश’ नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। 

वीडियो को 28 नवंबर को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”एक विवाह ऐसा भी @actorbrajesh4247”।

जांच में आगे हमने एक्टर ब्रजेश के यूट्यूब चैनल को खंगाला। जिससे हमें ये स्पष्ट हुआ कि इस चैनल पर स्क्रिप्टेड वीडियोज बनाए जाते हैं। वहीं ब्रजेश वायरल वीडियो के साथ चैनल के अन्य वीडियो में मौजूद है। 

वहां से हमें बृजेश का इंस्टाग्राम हैंडल मिला। वहां भी यह वीडियो मौजूद है। उसी गेटअप में उनके हैंडल से और भी वीडियोज अपलोड की गई हैं, जिससे पता चलता है कि वायरल वीडियो रियल नहीं है। 

सेम गेटअप में एक वीडियो में वो खुद भी बताते नजर आते हैं कि वो लक्ष्मी पैलेस में शूट करने आए हैं। 

वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने एक्टर ब्रजेश से सम्पर्क किया तो उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है । 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, एक शख्स के चार लड़कियों के साथ शादी करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, कोई असली मामला नहीं।

Title:एक शख्स के चार लड़कियों के साथ शादी करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago