मंजूलिका बनकर मेट्रो में डरा रही लड़की का यह वीडियो एक विज्ञापन शूटिंग का है।

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मेट्रो में भूल भुलैया की एक कैरेक्टर मंजुलिका की गेट अप में नजर आ रही है। वीडियो  में मजे से ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा लड़का ऐसे में ‘मंजुलिका’ के गेटअप वाली लड़की उसे जोर-जोर से हिलाती है और फिर वो लड़का उसे देखकर इतना डर जाता है कि सीट छोड़कर भाग जाता है। दावा किया जा रहा है कि वायरल हुआ ये वीडियो नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का है। महिला से डरकर लोग सीट छोड़कर भाग रहे हैं। अब मेट्रो भी सुरक्षित नहीं है। लोग अपनी मनमानी करने लगे हैं।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- #नोएडा_ब्रेकिंग_मेट्रो_का_अजीब_वीडियो_हुआ वायरल,मंजुलिका गेटअप में लोगो को डरा रही महिला,चिल्ला चिल्ला कर लोगो को डरा रही महिला,फ़िल्मी किरदार मंजुलिका गेटअप में है महिला,महिला से डर रहे लोग छोड़ रहे अपनी सीट,मेट्रो भी अब नहीं रही सुरक्षित लोग करते है मनमानी,नोएडा से ग्रेनो जाने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का बताया जा रहा वीडियो

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो की तस्वीर की रिवर्स इमेज पर हमें कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो मिला। 22 दिसंबर 2022 को एनडीटीवी में प्रकाशित इस खबर के मुताबिक वीडियो दो दिन पहले एक्वा लाइन मेट्रो में हुई शूटिंग का है। 

हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक एनएमआरसी ने साफ किया है कि यह वीडियो एक विज्ञापन शूट का हिस्सा है। इस संबंध में एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी का कहना है कि ‘यह एक शूटिंग का हिस्सा है। 22 दिसंबर, 2022 को एनएमआरसी की अनुमति के बाद एक्वा लाइन मेट्रो में शूटिंग हुई थी।’ माहेश्वरी ने बताया कि एनएमआरसी कॉरिडोर पर बोट एयर डॉप्स के लिए मैसर्स क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की गई थी। 

इस बात की जानकारी, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

स्पष्टीकरण के लिए हमने एनएमआरसी के हेड ऑफिस में संपर्क किया। जिसमें उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वीडियो एक विज्ञापन शूटिंग का है। इसके लिए परमिशन ली गई थी। 

इस जानकारी को कई मीडिया चैनल ने भी कवर किया है। निम्न में खबर देखें। 

हमने वायरल वीडियो के विज्ञापन वीडियो को ढूंढने पर वीडियो में बोल के यूट्यूब चैनल और आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो किसी को डराने के लिए या फिर लोगों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि विज्ञापन शूटिंग के लिए था।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वीडियो किसी को डराने के लिए या फिर लोगों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि विज्ञापन शूटिंग के लिए था।

Avatar

Title:मंजूलिका बनकर मेट्रो में डरा रही लड़की का यह वीडियो एक विज्ञापन शूटिंग का है।

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False