Political

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी गाड़ियों को बहते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कुल्लू में बादल फट गया और कई गाड़ियां पानी में बह गई।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- #facebook #flood कुल्लू और मण्डी में फटा बादल… गाड़ियों समेत कई लोग भी बह गए हैं…

  फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  टाइम्स नॉउ की एक रिपोर्ट में दिखाई दिया। रिपोर्ट 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित की गई है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है।

 रिपोर्ट के अनुसार  ब्यास नदी के तेज बहाव के कारण मनाली में पार्किंग स्थल से कई कारें बह गईं। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो @HT-Videos के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 9 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, मनाली में ब्यास नदी के किनारे खड़ी कई पर्यटक गाड़ियां बह गईं थी। 

इसके बाद हमें टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट मिली।10 जुलाई 2023 को प्रकाशित  रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और भिवंडी समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी दोनों जिलों में भारी बारिश की वजह से भयंकर भूस्खलन हुआ। चंडीगढ़-मनाली एक्सप्रेसवे पर भी जलभराव और यातायात जाम की समस्या बनी हुई है।

वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें Hindustani Reporter की वेबसाइट पर भी मिली। खबर को 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया गया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो तब का है जब साल 2023 में मनाली में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में कई कारें बह गई थी। 

Title:नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

13 minutes ago

कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…

19 minutes ago

बांग्लादेश में हिंदू बच्चे से जबरन कलमा पढ़वाने का फेक सांप्रदायिक दावा वायरल, किसी और मामले से सम्बंधित है वीडियो…

वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है फेक सांप्रदायिक दावा, नशीले पदार्थों का सेवन…

3 days ago

महिलाओं को छेड़ने की ये घटना 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, जिसे अब बंगाल के नाम से वायरल किया जा रहा है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचलों को दो महिलाओं…

4 days ago

क्या संत महिलाओं के चेंजिंग रूम में गुप्त कैमरे लगाकर देख रहे थे? दावा फर्जी, मामला कुछ और है…

पश्चिम बंगाल के एक असंबंधित वीडियो को मई 2024 में उत्तर प्रदेश के एक मंदिर…

4 days ago