पटना में पीएम मोदी के रोड शो का वीडियो नेपाल की हालिया यात्रा बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।

नेपाल में कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया बैन के विरोध में जेन जी ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की शुरुआत की थी, जिसने देखते ही देखते बगावत का बड़ा रूप ले लिया था। राजधानी काठमांडू में आगजनी और हिंसा के बीच पीएम केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा, जिसके बाद नेपाल की कमान पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की को सौंप दी गई। इसी सिलसिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रोड शो का नेतृत्व करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच भीड़ को उनके नाम के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नेपाल के पोखरा में उनकी हाल की यात्रा का वीडियो है।यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा है…
मोदी का एंट्री पोखरा में नेपाल हिंदू राष्ट
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह पता लगाया कि क्या पीएम मोदी की नेपाल में कोई हाल की यात्रा हुई थी। लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी या खबर नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करें। हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्टों से यह जरूर पता चला कि पीएम मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से फ़ोन पर बातचीत की, जिस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि इससे दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
पड़ताल किए जाने पर हमें पीएम मोदी और नेपाल की पीएम सुशीला कार्की की बातचीत से सम्बंधित एक पोस्ट पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स पर साझा की हुई मिली। 18 सितंबर 2025 की इस पोस्ट में लिखा हुआ था कि, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री श्रीमती सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ ही, मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।”
इससे इतनी बात यहीं स्पष्ट होती है कि पीएम मोदी हाल में नेपाल की यात्रा पर नहीं गए।
तो फिर कहां का है वायरल वीडियो
इसके लिए हमने वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें मई 2025 के कुछ यूट्यूब पोस्ट मिले जिनमें यही वीडियो दिखाई दिया था। इन पोस्ट्स में इस कार्यक्रम को बिहार के पटना में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के रूप में बताया गया था।
मिली जानकारी से संकेत लेकर और सर्च किए जाने पर हमें वायरल वीडियो का विस्तारित संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एएनआई न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 29 मई, 2025 को अपलोड किया गया था। पता चलता है कि पीएम मोदी ने बिहार के पटना में एक मेगा रोड शो का नेतृत्व किया था। इससे पहले उन्होंने बिहार की राजधानी पटना, में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी किया था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के एक पुराने वीडियो को उनकी हाल की नेपाल यात्रा के रूप में भ्रामक रूप में फैलाया जा रहा है।

Title:पीएम मोदी के बिहार में रोड शो का वीडियो नेपाल के पोखरा का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
