लॉस एंजिल्स में लगी आग से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो यूक्रेन में हुई एक धार्मिक यात्रा का है।
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग अब तक धधक रही है। एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अनुमान है कि वहां के 12,300 से ज्यादा भवन जलकर राख में तब्दील हो गए हैं और 150 अरब डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अंदेशा है। जबकि सैंकड़ों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है। इसी संदर्भ में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी भीड़ सड़क पर पैदल चलती नजर आ रही है। वीडियो को लॉस एंजिल्स का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण अपना घर छोड़ दिया। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
कभी अपने पैसे का घमण्ड नहीं करना चाहिए,दुनिया के सबसे अमीर देश और उसकी सबसे अमीर सिटी में रहने वाले लोग हैं ये हमें लॉस एंजिलिस के लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करने से हमें वायरल वीडियो Orthodox Christian नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर साझा किया हुआ मिला। यहां पर इस वीडियो को 24 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था “कैनोनिकल यूक्रेनी रूढ़िवादी चर्च (UOC) का उत्पीड़न”। इससे हमें इतना तो समझ आ गया था कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही लॉस एंजिल्स आग से इसका कोई संबंध है।
https://www.facebook.com/share/r/1FLJLcYHx5
फिर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर यूक्रेनियन भाषा में एक वेबसाइट “Radio Trek” पर मिली। जिसमें यह बताया गया था कि वीडियो में दिख रही ये यात्रा Pochaiv Lavra मोनेस्टरी जा रही थी जो यूक्रेन के Oblast राज्य में है। यह एक धार्मिक यात्रा थी जो Kamianets-Podilskyi से शुरू हुई थी।
थोड़ा और खोज करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट यूक्रेन की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी यूक्रेनफॉर्म की वेबसाइट पर भी मिली। यहां से हमें पता चला कि “25 अगस्त 2024 को करीब 30 हजार लोग Pochaiv Lavra की ईसाई मोनेस्ट्री में सालाना होने वाले एक धार्मिक त्योहार में पहुंचे थे।”
असल में यूक्रेन की संसद में युद्ध के चलते रूस से जुड़े ऑर्थोडॉक्स चर्च की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पास किया गया था। प्रतिबंध के बावजूद ऑर्थोडॉक्स चर्च को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हुए थे।
इस वीडियो को फेसबुक पर एक यूज़र शेयर किया है, जिसके साथ यह बताया गया है कि सैकड़ों लोगों ने यूक्रेन सरकार द्वारा ऑर्थोडॉक्स चर्च की गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया था।
हमारी खोज में हमने वीडियो से सम्बंधित रिपोर्टों को अन्य वेबसाइटों से भी प्राप्त किया। जिनके हवाले से यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो लॉस एंजिलिस का नहीं बल्कि यूक्रेन का है।
इस प्रकार से यह साफ़ होता है कि यूक्रेन के 2024 के वीडियो को लॉस एंजिल्स की हालिया आग से जोड़ कर फेक दावा किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि लॉस एंजिल्स में लगी आग से वायरल हो रहा यह वीडियो यूक्रेन में हुई एक धार्मिक यात्रा का है।
Title:यूक्रेन में ईसाई समाज द्वारा निकाले गए धार्मिक यात्रा का पुराना वीडियो लॉस एंजिल्स की आग से जोड़कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…