भारत- पाक तनाव के बीच सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद, पानी पी कर पाकिस्तान का मजाक उड़ाने के दावे से ट्रंप का पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है।

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करते हुए कायराना हरकत को अंजाम दिया था। दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ है। वहीं भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर सबक सिखाते हुए तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौता को निलंबित किया, साथ ही जल्द से जल्द सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का भी आदेश दिया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए हैं। इसी संदर्भ से जोड़ कर सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप को मजाकिया अंदाज में हांफते हुए पानी मांगते दिखाया गया है। फिर ट्रंप एक बोतल से पानी उड़ेलते हैं, और मजाक उड़ाते हुए पानी पीते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद पाकिस्तान का ऐसे मजाक उड़ाया है। वायरल पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है…
भारत का सिंधु जल समझौता खत्म करने के बाद विश्व भर में उड़ रहा है पाकिस्तान का मजाक उसी क्रम में ट्रंप ने भी अपने ही अंदाज मे उड़ाया पाकिस्तान का मजाक…
Archive Link
अनुसंधान से पता चलता है कि….
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले कीवर्ड्स सर्च करते हुए यह पता लगाया कि क्या वाकई में ट्रंप का ऐसा कोई वीडियो हाल में आया है, जिसमें वो पानी पीते हुए पाकिस्तान का मजाक बना रहे हो। लेकिन हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
फिर हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें अमेरिकी न्यूज सीएनएन के यूट्यूब अकाउंट पर 27 फरवरी 2016 को अपलोड किया गया वीडियो रिपोर्ट मिला। इसमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दिए। पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्को रुबियो के 2013 के स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण पर प्रतिक्रिया देने के दौरान बीच में पानी का घूंट लेकर मजाक उड़ाया था। वीडियो में ट्रंप भाषण देते हुए लोगों से पूछते हैं कि “क्या आपको वह आपदा याद है, जब मार्को रूबिया को राष्ट्रपति ओबामा के भाषण पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था, और वे किस तरह भाषण के बीच में हांफते हुए पानी मांग रहे थे”।इसके बाद, ट्रंप हाथ में पानी का एक बोतल लेकर मार्को रुबियो का नाम लेते हैं और फिर मजाकिया अंदाज में फर्श पर पानी फेंकते हुए पानी पीते हैं। डोनाल्ड इसमें बताया गया है कि ट्रंप का यह वीडियो अमेरिका के टेक्सास प्रांत के फोर्ट वर्थ इलाके में हुई सभा के दौरान का है।
फिर हमें सीबीएस न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से भी 27 फरवरी 2016 को अपलोड हुई वीडियो एक और रिपोर्ट मिली। इसमें भी यहीं बताया गया था कि टेक्सास में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2013 में भाषण के दौरान मार्को रुबियो के पानी पीने का मजाक उड़ाया था। ट्रंप के मजाक उड़ाने से पहले मार्को रुबियो ने भी रिपब्लिकन पार्टी के इवेंट में ट्रंप पर निशाना साधा था, जिसका ट्रंप ने अपने अंदाज में जवाब दिया था।
दरसल साल 2016 में मार्को रुबियो भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर अपनी दावेदारी ठोंक रहे थे। हालांकि, उम्मीदवारी में वह हार गए थे और डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवारी का चुनाव जीते थे, जो बाद में ट्रंप बतौर राष्ट्रपति भी चुने गए थे।
पड़ताल करने पर हमें मार्को रुबियो का वह भाषण भी मिला, जिसका ज़िक्र करते हुए ट्रंप मजाक उड़ा रहे थे। द न्यूयार्क टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर 13 फरवरी 2013 को अपलोड किए गए वीडियो में मार्को रुबियो के भाषण दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि मार्को रुबियो ने स्टेट ऑफ द यूनियन प्रतिक्रिया के दौरान पानी पीने का अजीब ब्रेक लिया था।
अमेरिका में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला एक सालाना भाषण है, जिसमें राष्ट्रपति अमेरिकी संसद और देशवासियों को देश की स्थिति, सरकार की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं। साल 2013 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ एड्रेस किया था। जिस पर विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से सीनेटर मार्को रुबियो ने प्रतिक्रिया दी थी। इसलिए स्पष्ट हो जाता है कि पूरा मामला इसी से जुड़ा है, जिसे भारत- पाक के हालिया संदर्भ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, वायरल वीडियो का सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए पानी पीने के दावे से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो साल 2016 का है, जब ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी रहे मार्को रुबियो का इस तरह से मजाक उड़ाया था।

Title:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पानी पी कर पाकिस्तान का मजाक उड़ाने का दावा फर्जी है, पुराना वीडियो असंबंधित दावे से वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
