Social

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना सहित 40 से अधिक क्षत्रिय संगठनों के सदस्यों ने  आगरा के गढ़ी क्षेत्र में एकत्र होकर एक रैली निकाली थी। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़क पर एक विशाल बाइक रैली निकाली जा रही है। रात को शूट हुए इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी सड़कों पर तैनात हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्षत्रिय समाज ने  राणा सांगा की जयंती पर रैली निकाल  कर इस तरह से आगरा पहुंचे। तभी राजपूतों के संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस दिन आगरा में जमकर हंगामा  किया।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आगरा के रणभूमि में, पहुंचते हुए क्षत्रिय रणबांकुरे रात्रि के समय  आगरा पहुचते हुएं क्षत्रियों का काफिला  “रक्त ए स्वाभिमान’।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें 17 फ़रवरी 2025 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के हिस्से का विस्तारित शॉट्स मिला , इसमें हाईवे पर घोड़ों की सवारी करने वाले लोग दिखाई दे रहे हैं।

 इससे ये साफ है कि वायरल फुटेज  पुरानी रैली का  है।

आगे सर्च करने पर हमने वायरल वीडियो के लंबे वर्जन अन्य एक पोस्ट पर भी दिखाई दिए। लंबे वर्जन में कुछ बाइक सवारों को घोड़ा गाड़ी दौड़ाते हुए भी देखा जा सकता है।

 17 फरवरी को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने मराठी में लिखा था “मायाक्का चिंचणी ते सांगलवाडी, सांगली”।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे हमें 19 फरवरी 2025 को प्रकाशित द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के सांगली में एक  ऐसी रैली हुई थी। जिसमें कर्नाटक के चिंचली में मयक्का देवी के वार्षिक मेले से लगभग 2 बजे सैकड़ों बाइक सवार लौट रहे थे, हॉर्न बजाते और जयकारे लगाते हुए अराजकता पैदा कर रहे थे।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे लगभग 45 लोगों को मामूली चोटें आईं।

सांगली ग्रामीण पुलिस के इंस्पेक्टर किरण चौगुले ने कहा कि सांगली शहर में घुड़दौड़ की अनुमति नहीं है, लेकिन कई युवा घोड़ागाड़ी और तेज आवाज करने वाले बाइकर्स के साथ इलाके में घुस आए। चेतावनी के बावजूद, बाइकर्स ने उपद्रव किया, जिससे पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस मामले में अधिक सर्च करने पर हमें पताचला कि जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठन PETA ने सांगली पुलिस में इस रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घोड़ो पर क्रूरता करने के लिए रेस के आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की थी। https://x.com/fpjindia/status/1899106118917591065

हाथों में तलवार और लाठी-डंडे, राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की आगरा रैली में ऐसे पहुंच रहे लोग-

करणी सेना सहित 40 से अधिक क्षत्रिय संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को आगरा के गढ़ी क्षेत्र में एकत्र होकर एक रैली का आयोजन किया।  उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन से 16वीं सदी के राजपूत शासक राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की। करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर रामजी लाल सुमन ने माफी नहीं मांगी, तो क्षत्रिय संगठन आगे की रणनीति तैयार करेंगे।  आयोजित ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ को देखते हुए, सांसद सुमन के घर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त किया गया था। पुलिस ने उनके आवास के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना रखा था।

राणा सांगा विवाद-

इन दिनों संभाजी महाराज के बाद, राणा सांगा भी विवादों में आ गए हैं, यह तब हुआ जब समाजवादी पार्टी के दलित राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 15वीं सदी के शासक को मुगल सम्राट बाबर के भारत में प्रवेश में मदद करने के लिए “देशद्रोही” कहा।

निष्कर्ष

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित एक पुरानी रैली का वीडियो राणा सांगा जयंती के अवसर पर आगरा में आयोजित रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago