पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से स्थगित की गई सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान भड़क गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसी इंडोर स्टेडियम में हजारों मुसलमान इकट्ठा हुए नजर आ रहे हैं।वीडियो में आगे क्लिप्स में सड़कों पर भी मुस्लिमों का जमावड़ा देखा जा सकता है।वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स बोल रहा है अपना फैसला वापस लीजिए जनाब-ए-जज, वरना ये मुल्क जाएगा अंधेर की तरफ। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में पानी बंद होने के बाद मुसलमान बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह देखिए पाकिस्तान में पानी बंद करने के बाद में क्या हालत हो गया है हालत गंभीर है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को दिसंबर 2024 में अपलोड किया गया है। इससे ये स्पष्ट है कि वीडियो पहलगाम हमले से पहले का है, हाल का नहीं है।
इसके बाद हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो 4 नवंबर 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। इसमें बताया गया है कि ये दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम का वीडियो है, जहां जमीयत उलेमा-ए-हिंद के ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ में हजारों लोग शामिल हुए थे।
इसके अलावा सड़कों पर मुस्लिमों का दिख रहे जमावड़े का वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। यहां पर वीडियो को 17 मार्च को अपलोड किया गया है। यहां पर भी ये साफ है कि वीडियो पहलगाम हमले से पहले का है।
https://www.instagram.com/reel/DHTl4q5T_r9/?utm_source=ig_web_copy_link
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें टीवी9 भारतवर्ष की एक वीडियो रिपोर्ट मिली।यहां पर वायरल वीडियो से मिलते जुलते विजुअल्स देखे जा सकते है। इसके अनुसार 3 नवंबर 2024 को हुए इस ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ में पचास हजार से ज्यादा मुसलमान जमा हुए थे। इसमें वक्फ संशोधन बिल , सांप्रदायिकता, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी समेत मुस्लिमों से जुड़े कई मुद्दों पर बात हुई थी। सम्मेलन में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इन मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम का है, जहां नवंबर 2024 में हुए एक सम्मेलन में हजारों मुसलमान शामिल हुए थे। वीडियो हालिया पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से स्थगित की गई सिंधु जल संधि से सम्बंधित नहीं है।
Title:ये वीडियो सिंधु जल संधि रुकने के बाद पाकिस्तान में हुए प्रदर्शन का नहीं है.. फेक दावा वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा मिसाइल हमला भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले…