22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आकाश मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के फाइटर जेट JF-17 को मारा और 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
इन सबके बीच इंटरनेट पर हवा में विमान को मार गिराने का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह भारत द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का वीडियो जिसे भारतीय वायुसेना ने कल रात कश्मीर के पंपोर के पास मार गिराया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक गेमिंग पेज मिला। पेज का नाम “कॉफिन गेमिंग” है। यहां पर वीडियो 19 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह एक वीडियो गेम का है।
“Coffin Gaming” के अबाउट में जा कर चेक करने से पता चला कि यह पेज केवल गेमिंग वीडियो बनाती है। वायरल वीडियो भी इसी गेमींग का हिस्सा है। वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , हवा में विमान को मार गिराने का वीडियो असल में एक गेमिंग का हिस्सा है। इसका वास्तविक दुनिया की सैन्य कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है।
Title:आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नहीं है ये वीडियो, यह एक गेमिंग वीडियो है….
Written By: Sarita SamalResult: False
जमीन पर पड़ी हुई लाशों की तस्वीर का देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा से नहीं…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला…
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…
एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…