पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच और एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले के हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- #सियालकोट खत्म हो गया है। सियालकोट नहर पुल के दृश्य। पाकिस्तानी सचमुच रो रहे हैं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 13 जनवरी 2025 में अपलोड किया गया था। यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का वीडियो है।
प्रसारित वीडियो के साथ लिखा गया है – आग से पहले अमेरिका!
https://www.instagram.com/reel/DExfmuZih1U/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके अलावा वायरल वीडियो हमें threads के पेज पर भी मिला। यहां पर भी वीडियो को 19 जनवरी 2025 में अपलोड किया गया था। पोस्ट के अनुसार ये एक एक बवंडर का वीडियो है। निम्न में वीडियो देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , यह वीडियो 13 जनवरी 2025 का है। सियालकोट में ऐसी कोई घटना नहीं घटी। वायरल दावा फर्जी है।
Title:सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…