False

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का झूठ फैलाया जा रहा है, 11 साल पहले महाराष्ट्र में नक्सली हमले के दौरान का है वीडियो।

ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर सोशल मीडिया पर किसी जंगल जैसी जगह में जमीन पर पड़े कुछ सेना के जवानों का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की तरफ से 70 जगहों पर हमला किया गया और बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक मारे गए। साथ ही यह भी दावा किया गया कि खुद भारतीय मीडिया इस खबर को मान रही है। वहीं वीडियो को यह कैप्शन देते हुए शेयर किया जा रहा है….

नाइजा पीर सेक्टर, शाहपुर पोस्ट 3 में बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक मारे गए‼️#पाकिस्तान ने 70 जगहों पर हमला किया। भारतीय मीडिया ने खुद माना। #पाकिस्तानजिंदाबाद #पाकिस्तानसेना #ऑपरेशनसिंदूर

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से तस्वीर लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वन इंडिया की वेबसाइट पर एक न्यूज़ प्रकाशित मिली, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। वहीं खबर 11 मई 2014 की है, जिसमें यह बताया गया था कि , महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग का विस्फोट किया था, जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए थें और दो अन्य घायल हो गए थें। यह घटना सुबह 9.40 बजे हुई थी जब पुलिसकर्मी अपने अभियान के लिए चामोर्शी जिले के पावीमुरंदा और मुरमुरी गांवों के बीच जंगलों की ओर जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, मृतक सुरक्षाकर्मी महाराष्ट्र के विशेष सी-60 नक्सल विरोधी अभियान बल के साथ थे और विस्फोट उस समय हुआ जब उनका वाहन मुरमारी-चामुरी के बीच से गुजर रहा था।

हमें इस घटना के संबंध में और भी मीडिया रिपोर्ट्स मिली जो स्पष्ट करते हैं कि महाराष्ट्र के गडचिरोली में एक नक्सली हमले के दौरान सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थें और हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हुए थें। नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस की गाड़ी को उड़ा दिया। यह हादसा तब हुआ जब पुलिस के जवान नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान के लिए जा रहे थे।

इस खबर को मई 2014 में आजतक, नवभारत टाइम्स, न्यूज़ 18, इंडियन एक्सप्रेस और ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर प्रकाशित देख सकते हैं। 

अंत में हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब लेकर और हमें मिली तस्वीर के साथ विश्लेषण किया। इसमें दोनों को देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है ये तस्वीरें एक ही है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, वायरल वीडियो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में मारे गए सुरक्षा बल के जवानों की है। जिसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर यह दावा किया जा रहा है कि, पाकिस्तान के हमले में भारतीय सेना का जवान मारा गया। 

Title:ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

36 minutes ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

8 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

22 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

22 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

1 day ago