उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध घर पर चले बुलडोजर की तस्वीर को बिहार के नालंदा का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

False Social

बुलडोजर से ध्‍वस्‍तीकरण की यह तस्वीर बिहार की नहीं बल्कि, प्रयागराज की तीन साल पुरानी तस्वीर है।

अभी हाल ही में नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और बढ़ते अपराध के साथ सामाजिक उपद्रव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने पर पूरा ज़ोर दिया। इसी में अपराधियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन की शुरुआत हुई है। जिससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक जेसीबी मशीन एक घर को जमींदोज कर रही है और वहां मौजूद कई लोग इस कार्रवाई को देख रहे हैं। इसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि, बिहार में नई सरकार बनने के बाद नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चलवाया गया है।वहीं पोस्ट को यह कैप्शन लिखते हुए साझा किया गया है…

ये बिहार के दृश्य हैँ नालंदा से। बुलडोजर चल रहा है दलितों के घर पर। दलित मतलब कौन? राजदलित। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वायरल तस्‍वीर को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें यह तस्वीर समाचार वेबसाइट स्क्रॉल की वेबसाइट पर 12 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली। इसमें बताया गया है कि प्रयागराज में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में प्रयागराज के जावेद मोहम्मद का घर ढहा दिया गया था।

फिर हमें आजतक की वेबसाइट पर भी 14 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में यही तस्वीर मिली। जिसका क्रेडिट समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया गया था।

टेलीग्राफ इंडिया डॉट कॉम ने भी वायरल इस तस्‍वीर को 13 जून 2022 को पब्लिश करते हुए प्रयागराज का ही बताया है।

इसके साथ ही एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 12 जून 2022 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य दिखाई देते हैं। वहीं रिपोर्ट में भी तस्वीर को प्रयागराज में जावेद मोहम्मद के घर को ढहाने का बताया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल यह तस्वीर असल में प्रयागराज में साल 2022 में जावेद मोहम्मद के घर पर की गई कार्रवाई की है। इसे बिहार के नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के फर्जी दावे से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध घर पर चले बुलडोजर की तस्वीर को बिहार के नालंदा का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: False