False

यह वीडियो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नहीं बल्कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जो देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी जाती है वो अब संपन्न हो  गई हैI इस  परीक्षा में लगभग 45 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। वहीं सोशल मीडिया पर एक भारी भीड़ का वीडियो शेयर किया जा रहा है। ,जिसमें लोग आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सड़क पर धक्का-मुक्की करते लोगों की ये भीड़ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के  परीक्षार्थियों की है।

वाय़रल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है-  आपको क्या लगा?  ये राशन लेने आये है, या फ्री में कुछ बंट रहा है। नही ये बेरोज़गार है, ये UP पुलिस का पेपर देने आये हैं  इनकी गलती सिर्फ यही है कि इन्होंने अपने रोजगार की परवाह किए बगैर मंदिर का घंटा बजाने को प्राथमिकता दी। बेरोजगार

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कई यूट्यूब चैनलों पर वायरल वीडियो मिला। यूट्यूब चैनलों पर इस वीडियो को बिहार में मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर मची भगदड़ का बताया गया है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें आज तक न्यूज पेज पर इस की एक खबर मिली। रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीरों और वीडियो में दिखाई गई लोकेशन एक ही है। स्कूल की चारदीवारी, भीड़ के समीप नाला और जमीन पर गिरी हुई बाइक को दावे वाली वीडियो और रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीरों में भी देखा जा सकता है।

16 फरवरी 2024 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार यह घटना बिहार के सिवान जिले के जेड-ए-इस्लामिया कॉलेज की है, जहाँ दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान भगदड़ मच गयी। 

यह घटना कॉलेज के मेन गेट के सामने की है, जिसके आगे एक बड़ा नाला भी है।

 भीड़ के बीच मची भगदड़ के बाद कुछ छात्र इस नाले में भी गिर गए और घायल हो गए।

ये खबर हमें अन्य न्यूज मीडिया द्वारा साझा की हुई मिली। जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक ये घटना बिहार बोर्ड 10वीं क्लास की पहली परीक्षा के दिन यानी 15 फरवरी को हुई थी। 

धक्का-मुक्की के बीच कुछ छात्र कॉलेज के सामने एक गंदे नाले में गिर पड़े और कुछ घायल भी हुए। साथ ही, भगदड़ में दो-तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं।  

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नहीं बल्कि बिहार का है। जब 5 फरवरी 2024 को बिहार के सीवान में परीक्षार्थी मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा देने आये थें।

Title:यह वीडियो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का नहीं बल्कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago