बेहतर वेतन और सेवा शर्तों की मांग को लेकर डायल 112 के चालकों का प्रदर्शन, बिहार में सेना के विरोध का झूठा वीडियो बताया जा रहा है।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ से जोड़ कर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें वर्दी में दिखाई दे रहे लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारतीय सेना के जवानों का है, जो पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया है…
मोदी _ नीतीश के खिलाफ भारतीय सेना ने really निकाली
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से कीफ्रेम को सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से मिलता हुआ एक वीडियो news_with_me0 नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मिला। यहां पर इसे पटना में 112 के चालकों और पूर्व सैनिकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन का वीडियो बताया गया है।
modernpatrakaar नाम के एक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलते हुए वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें लिखे कैप्शन के अनुसार, पटना में सड़कों पर डायल-112 में कार्यरत पूर्व सैनिकों की तरफ से ‘समान काम-समान वेतन’ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था।
हमें एक और इंस्टाग्राम यूज़र की तरफ से वीडियो शेयर किया हुआ मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य भी दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक 112 के चालक को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया है जो 112 के चालकों और पूर्व सैनिकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर अपनी बात कह रहे हैं।
इसके बाद हमें @dainikbhaskar.1 नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया हुआ मिला। यहां पर वायरल वीडियो को दूसरे एंगल से शेयर किया हुआ देख सकते हैं। इसके साथ कैप्शन में,”बिहार में डायल 112 के पूर्व सैनिक चालक अपनी कुछ मांगो को लेकर उतरी सड़कों पर” लिखा हुआ है।
इन सभी के बाद हमने मीडिया रिपोर्ट्स को ढूंढना शुरू किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, यह प्रदर्शन बिहार के पटना में 112 के चालकों और पूर्व सैनिकों (एक्स सर्विसमैन) की ओर से किया गया था, जिसमें उन्होंने नियुक्ति पत्र, बेहतर सेवा शर्तों और बीमा की सुविधा की मांग की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की नौ सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में डायल 112 के चालकों ने बेहतर वेतन और सेवा शर्तों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
इस प्रदर्शन के बारे में नवभारत टाइम्स और प्रभात खबर की तरफ से भी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इनमें बताया गया है कि बेहतर सेवा शर्तों की मांग को लेकर बिहार के कई जिलों में 112 के चालकों के प्रदर्शन हुए थें।
इसलिए स्पष्ट होता है वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, बिहार में डायल 112 सेवा पर तैनात पूर्व सैनिक और चालकों के प्रदर्शन का वीडियो, पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सेना का प्रदर्शन बता कर फेक दावे से फैलाया जा रहा है।

Title:डायल 112 के चालकों द्वारा प्रदर्शन का वीडियो, सेना के विरोध का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
