Political

क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का ​भी विरोध हो रहा है? जानिये सच

सोशल मीडिया पर किसान आंदोलनों को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो भ्रामक दावों के साथ फैलाये जा रहें है, वायरल वीडियो में हम पगड़ी पहने एक व्यक्ति को साइनबोर्ड पर हिंदी में लिखे अक्षरों पर कालिख पोतते हुये देख सकतें है | सोशल मीडिया पर इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पंजाब से है जहां प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों के साथ साथ हिंदी भाषा के प्रयोग का भी विरोध कर रहे हैं, साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन का असली मकसद हिंदी भाषा और हिंदुओं का विरोध करना ही है | 

पोस्ट में लिखा गया है कि 

“असली चेहरा अब सामने आ रहा है। टॉवर तोड़ने के बाद अब पंजाब में हिंदी नही चलेगी… किसान आंदोलनों बहाना है हिन्दू और हिन्दू विरोध असली मकसद है। ये ही है, किसान आंदोलन की हकीकत? ये खालिस्तानी आंदोलन है, किसानों के भेष में आतंकी, उनके समर्थक है, उनका एजेंडा,अराजकता फैलाना, मोदी सरकार को गिराना और देश के आम जनता को परेशान करना है…”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है | वीडियो में दिख रहा है कि साइनबोर्ड में हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी- तीनों भाषाओं में , “उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र” लिखा है और एक व्यक्ति हिंदी में लिखे शब्दों को कालिख लगा मिटा रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया है कि वायरल वीडियो लगभग २ साल पुराना है जब पंजाब के पटियाला में जबरन “हिंदी थोपने” का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था |

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें यही वीडियो यूट्यूब पर २२ फरवरी २०१९ से उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “पंजाबी फर्स्ट साइन बोर्ड काला पोता |”

गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय (North Zone Cultural Centre) के तहत आता है जो कि पंजाब के पटियाला में स्थित है | तत्पश्चात इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति के निदेशक प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन से संपर्क किया , इस सन्दर्भ में उनके द्वारा हमें बताया कि 

यह घटना लगभग दो साल पुरानी है, ये उस समय का प्रकरण है जब पूरे चंडीगढ़-भटिंडा बेल्ट में एक अभियान चला था जिसके तहत प्रदर्शनकारी हिंदी/अंग्रेजी में लिखे साइनबोर्ड मिटा रहे थे, इन प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि साइनबोर्ड पर सबसे ऊपर पंजाबी भाषा होनी चाहिए | इस घटना का किसानों या वर्तमान किसान आंदोलनों से कोई संबंध नहीं है |”

११ जनवरी २०२१ को फैक्ट क्रेसेंडो ने इसी प्रकार के एक और दावे का भी फैक्ट चेक प्रकाशित किया था जहाँ तस्वीरों में कुछ लोग हाईवे पर लगे साइनबोर्ड पर हिंदी/अंग्रेजी में लिखे शब्दों को मिटा रहे थे, इन तस्वीरों के माध्यम से भी दावा किया गया था कि पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान हिंदी का विरोध कर रहे हैं, जिसे हमने सरासर गलत पाया था |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के साथ लिखे गए दावे को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लगभग 2 साल पुराना है, घटना का वर्तमान किसान आंदोलनों से कोई संबंध नहीं है |

Title:क्या पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध के साथ-साथ हिंदी भाषा का ​भी विरोध हो रहा है? जानिये सच

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago