Categories: FalseNational

यह भूस्खलन की घटना महाराष्ट्र के मालशेज़ घाट की नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर की है।

३० जुलाई २०१९ को Mumbai Meri Jaan Club नामक एक फेसबुक पेज ने एक विडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “मालशेज़ घाट की स्थिति..पल्ज़ इस क्षत्र में यात्रा न करें” | मानसून के चलते मालशेज़ घाट की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, ये वीडीयो उन लोगों को चेतावनी देता है जो लोग इस मार्ग से गुजर रहे है। सोशल मीडिया पर प्रसारित १४ सेकंड के इस वीडियो में पहाड़ों से विशाल पत्थर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं, और इस स्थान से दूर सड़क पर गाड़ियों खड़ी हैं| इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडीयो महाराष्ट्र के मालशेज घाट का है जहाँ एक भूस्खलन हुआ है, इस वजह से लोगों को यह रास्ता इस्तेमाल ना करने की चेतावनी दी जा रही है | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव विडियो 

संशोधन से पता चलता है कि….

जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल कर के किया, इसके परिणाम में हमें २९ जुलाई २०१९ को द ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब विडियो मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “रामबन में पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद” | 

हमें इस घटना की द ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित खबर भी मिली जिसके अनुसार जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रामबन और बनिहाल के बीच पड़ने वाले राजमार्ग के विभिन्न स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया था | रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि “राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिसमें अमरनाथ यात्रा भी शामिल थी, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बारिश का अनुभव किया था, जिसके कारण पंथाल क्षेत्र में भूस्खलन व पत्थर गिरने की घटना देखी गई थी |

आर्काइव लिंक 

२८ जुलाई २०१९ को द ग्रेटर कश्मीर की एक खबर के अनुसार रविवार को रामबन जिले में भूस्खलन व पत्थर गिरने के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था | साथ ही लिखा गया है कि जम्मू से अमरनाथ यात्रा की भी अनुमति नहीं दी गई है |

आर्काइव लिंक 

इसके अलावा इस घटना को इंडिया टुडे और आजतक ने प्रकाशित किया था जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते है | 

इंडिया टुडेआर्काइव लिंक
आजतकआर्काइव लिंक

इस घटना का उल्लेख करते हुए आजतक द्वारा प्रसारित खबर यूट्यूब पर भी अपलोड की गई है |

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है क्योंकि यह विडियो मालशेज घाट का नहीं है और मूलतः जम्मू कश्मीर से है | 

Title:यह भूस्खलन की घटना महाराष्ट्र के मालशेज़ घाट की नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर की है।

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

4 hours ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

6 hours ago

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

20 hours ago

आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नहीं है ये वीडियो, यह एक गेमिंग वीडियो है….

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

20 hours ago

असंबंधित  और पुरानी  तस्वीरों को  पाकिस्तान द्वारा भारत पर जवाबी हमले के झूठे दावे से वायरल किया जा रहा है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

20 hours ago