तेजस्वी के बारे में मुकेश सहनी का दिया गया यह बयान हालिया नहीं है, पांच साल पहले हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान का है।

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव की घड़ियां बेहद ही नजदीक है। ऐसे में इंटरनेट पर इससे सम्बंधित फर्जी पोस्टों और वीडियो को काफी वायरल किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को एबीपी पर इंटरव्यू देते हुए दिखाया गया है। इस इंटरव्यू में वे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के बारे में यह कहते हैं कि, “तेजस्वी प्रसाद यादव में घमंड है कि मैं लालूजी का बेटा हूं और मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं। देखिये, आप उत्तराधिकारी संपत्ति का बन सकते हैं, दौलत का दौलत का बन सकते हैं। लेकिन पॉलिटिकल पार्टी बनाकर और जब जनता का सेवा करने के लिए आ रहे हैं तो वहां पर आपको संघर्ष करके आपको उसका उत्तराधिकारी बन सकते हैं।” दावा किया जा रहा है कि मुकेश सहनी का तेजस्वी को लेकर दिया गया यह बयान अभी का है और उन्होंने तेजस्वी को घमंडी बताया है।
नौवां फेल तेजस्वी यादव के गैंडे जैसी शक्ल पर मुकेश सहनी का करारा तमाचा!मुकेश सहनी ने कहा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का बेटा होने का घमंड है,उसका अपना कोई संघर्ष नहीं है। क्रिकेट खेला तो पानी ढोया, अपने दम पर घंटा किया है फेलस्वी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वीडियो में एबीपी न्यूज़ का लोगो का है, जिसे आधार बना कर हमने मूल वीडियो को ढूंढना शुरू किया। हमें एबीपी लाइव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 2020 में बिहार में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान का है, जब मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो गए थें। इसी पर रिपोर्टर द्वारा मुकेश सहनी से गठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल होने पर प्रश्न पूछा जाता है। जिसके जवाब में सहनी कहते है, “मैं लालू जी की विचारधारा से उस पार्टी में जुड़ा हुआ था। मैं तेजस्वी जी की विचारधारा से गठबंधन में नहीं आया…मैंने देखा उन्होंने बहुत संघर्ष किया था और उस विचारधारा के साथ हम राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में थे। लेकिन फिर मैंने देखा और महसूस किया कि राष्ट्रीय जनता दल बदल गया है, वह अब तेजस्वी की पार्टी हो चुकी है। सहनी आरोप लगाते हैं कि महागठबंधन ने उन्हें 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद देने का वादा किया था। लेकिन वो धीरे-धीरे अपने सहयोगियों से किनारा करते गए। तभी 5 मिनट 4 सेकंड पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। जिससे स्पष्ट हो जाता है कि तेजस्वी यादव को लेकर दिया गया यह बयान उसी समय का है।
आगे खोज करने पर हमें मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के बारे में संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली। 4 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से यह पता चलता है कि, 2020 के विधानसभा चुनाव में वह 25 सीटों की डिमांड कर रहे थे। आरजेडी बमुश्किल से सहनी को 10-11 सीटें देने को तैयार थी। लेकिन सहनी की डिमांड पूरी नहीं हुई , तो उन्होंने महागठबंधन के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बवाल कर दिया। इससे घटक दलों के नेता असहज हो गए तो बगल में बैठे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव इधर-उधर देखने लगे। बाद में मुकेश सहनी ने खुद को महागठबंधन से अलग कर लिया था।
3 अक्टूबर 2020 को छपी लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार, “सीट शेयरिंग के ऐलान के साथ ही महागठबंधन में टूट हो गई। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान किया। मुकेश सहनी ने राजद पर अति पिछड़ों की पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाया था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, तेजस्वी को लेकर मुकेश सहनी का दिया गया वायरल बयान अभी का नहीं है, बल्कि 5 साल पहले का है। उस वक़्त बिहार में विधान सभा के चुनाव होने थें, जिसमें सीट बंटवारे पर नाराज हो कर उन्होंने एनडीए का दामन थामा था। उन्होंने यह बयान एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहते हुए दिया था, जिसे हालिया चुनावी संदर्भ से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:तेजस्वी यादव को घमंडी बताने वाला मुकेश सहनी का 5 साल पुराना वीडियो, अभी के दिनों का बता कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


