बिहार चुनाव में मिली हार के बाद RJD नेता ने गढ्ढे में फेंकवा दी मिठाई! नहीं सच्चाई कुछ और है…

Misleading Political

हरियाणा में मिठाई नष्ट करने वाली पुरानी तस्वीर, बिहार चुनाव में RJD के नेता को मिली हार से जोड़कर फर्जी दावे से वायरल।

सोशल मीडिया पर फेंके गए रसगुल्लों की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसे हाल में बिहार हुए चुनाव में राजद को मिली हार से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। वहीं तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि रसगुल्ले से भरे भगोने को दो लोग गढ्ढे में फेंक कर खाली कर रहे हैं। और इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि आरजेडी के समर्थकों ने अपनी हार से नाराज होकर रसगुल्लों को गरीबों में बांटने के बजाय जमीन में ही गाड़ दिया। तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

रसगुल्ले को दफ़न कर दिया लेकिन गरीबों को नहीं खिलाया क्योंकि RJD के बाहुबली नेता चुनाव हार गए, #biharelection2025 

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें प्रेस वार्ता नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला,जिसे  10 नवंबर 2020 को साझा किया गया है। वीडियो में हम वायरल तस्वीर को 27 सेकंड के कीफ्रेम पर देख सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। ऑटो मार्केट रोड में चौधरी देवीलाल पार्क के नजदीक श्री राधे रसगुल्ला प्लांट पर भी छापेमारी की, जहां रसगुल्लों व गुलाब जामुनों में मच्छर मक्खियां भी देखने को मिलीं। टीम ने सैंपल लिए और कुछ सामान को मौके पर डिस्ट्राय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

इसके बाद पड़ताल में हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 10 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली, जिसमें यह तस्वीर मौजूद थी। इसे हरियाणा के सिरसा का बताते हुए यह बताया गया है कि त्योहारी सीजन के चलते मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड एंड सेफ्टी विभाग ने सिरसा शहर के कंगनपुर रोड़ स्थित राम गली में चल रही श्री राधे रसगुल्ला फैक्टरी में छापा मारा था और यहां से टीम को तीन क्विंटल रसगुल्ला, दो क्विंटल गुलाब जामुन व एक क्विंटल मावा मिला था। इसमें करीब एक क्विंटल मिठाई में कीड़े, मक्खी व मच्छर मरे हुए मिले थे, जिसके बाद टीम ने करीब एक क्विंटल रसगुल्ले और गुलाब जामुन को जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया। वहीं रिपोर्ट में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के तत्कालीन एएसआई राजेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ अरविंदजीत सिंह के हवाले से बताया गया है कि, जांच के दौरान काफी खामियां मिली। जिसके बाद तेल के सैंपल लिए गए और रसगुल्ला फैक्टरी से भी सैंपल लिए गए और मिठाईयों में मक्खी, कीड़े व मच्छर होने के कारण स्वास्थ्य की दृष्टि से सही न पाए जाने पर जमीन में नष्ट कर दिया गया।

11 नवंबर 2020 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार,वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर को पोस्ट किया गया है। साथ ही बताया गया है कि सीएम फ्लाइंग की हिसार की टीम ने सिरसा सीआईडी और फूड सेफ्टी विभाग की टीम के साथ मिलकर दो जगह पर छापा मारा था। जहां बिना लाइसेंस के चल रहे मिठाई प्लांट से सही गुणवत्ते वाली मिठाई नहीं मिलने पर करीब एक क्विंटल मिठाई को नष्ट करवा दिया गया था।

हमें सिरसा ब्रेकिंग नाम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 10 नवंबर 2020 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल तस्वीर में दिख रहे दोनों युवक दिखाई दिए।  यहां पर भी वीडियो को सिरसा का ही बताया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, रसगुल्लों को गढ्ढे में फेंकने वाली तस्वीर न तो बिहार की है और न ही इसका आरजेडी की चुनावी में मिली हार से कोई संबंध है। यह हरियाणा के सिरसा की तस्वीर है, जब छापेमारी के दौरान खराब गुणवत्ता की वजह से इन रसगुल्लों को गढ्ढे में डलवाया गया था। ऐसे में वायरल दावा फर्जी साबित होता है।

Avatar

Title:बिहार चुनाव में मिली हार के बाद RJD नेता ने गढ्ढे में फेंकवा दी मिठाई! नहीं सच्चाई कुछ और है…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading

Leave a Reply