False

अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान की तस्वीर महाकुंभ का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान संगम में शाही स्नान नहीं किया, वायरल तस्वीर हरिद्वार की है।  

सोशल मीडिया पर सपा के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें वो किसी जगह पानी में डुबकी लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के दौरान शाही स्नान किया।वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है…

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अखिलेश यादव ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, लिया माँ गंगा का दिव्य आशीर्वाद

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह पता लगाया कि क्या वाकई में अखिलेश ने महाकुंभ में पहुंचकर स्नान किया है। क्यूंकि अगर ऐसा हुआ होता तो यह खबर मीडिया में जरूर छाई होती। लेकिन हम ऐसी कोई भी सूचना या खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो। फिर हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यही तस्वीर पोस्ट की हुई मिली।अखिलेश ने अपनी तस्वीर को यहां साझा करते हुए मकर संक्रांति पर मां गंगा का आशीर्वाद बताया है।  

फिर हमें अखिलेश की इस तस्वीर को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिनमें यह बताया गया था कि अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया था।

हालांकि यह अखिलेश का एक निजी दौरा था, जिसके बारे में हरिद्वार में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी जानकारी नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थीं, जिनमें अखिलेश को हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाते देखा जा सकता है।

इसके बाद अखिलेश ने अगले दिन 15 जनवरी को हरिद्वार में अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों के विसर्जन की तस्वीरें भी शेयर की थी।

9 जनवरी 2025 को छपी नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अखिलेश यादव के चाचा एवं मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का निधन हो गया था। लंबे समय से बीमार चल रहे अखिलेश यादव के चाचा का गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

हमें इस संबंध में दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 14 जनवरी 2024 को प्रकाशित एक और रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल तस्वीरों को देखा जा सकता है। जबकि खबर के अनुसार, अखिलेश यादव 14 जनवरी 2024 की शाम को इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थें। फिर वो हरिद्वार गए और उसी दिन उन्होंने गंगा स्नान भी किया। फिर अगले दिन उनके चाचा राजपाल यादव की अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम नमामि गंगे घाट पर किया गया।अखिलेश ने इस दौरान महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था।

पड़ताल के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर खबर मिली, जिनके हवाले से यह पता चला कि उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए और कहा कि “हरिद्वार से लेकर कोलकाता तक गंगा बहती है, जो गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे वहां लगा सकता है, सभी जगह का अपना महत्व है कल मैं हरिद्वार में था और संक्रांति पर डुबकी लगाई थी”। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज जाने के सवाल पर कहा कि वो संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी।

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर अखिलेश के उस बयान को देख सकते हैं, जिसमें वो महाकुंभ के आयोजन पर सरकार की कमियों पर ध्यान देने और सही इंतजाम करने की बात कर रहे हैं।

इसलिए यह स्पष्ट होता है कि अखिलेश यादव की इन वायरल तस्वीरों का महाकुंभ में स्नान करने से कोई संबंध नहीं है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि अखिलेश यादव की वायरल तस्वीरें हरिद्वार में गंगा स्नान की हैं। इसे महाकुंभ का बता कर भ्रामक दावा किया गया है। 

Title:अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान की तस्वीर महाकुंभ का बता कर भ्रामक दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

55 minutes ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

55 minutes ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

22 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

22 hours ago