यह दावा गलत है। ये लोग जयपुर में अवैध हथियार बेचने के आरोप में इस साल अगस्त में पकड़े गये थे।
हाल ही में राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसमें दो आरोपी पकड़े गये थे। इसको जोड़कर एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप पुलिस के साथ कुछ लोगों को खड़े हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि इसमें जो दो शख्स नीचे बैठा है वे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “अगर इन कुट्टो को सरकार नहीं मारती है तो ब्राह्मण समाज और सर्व समाज मिलकर इने कुत्तो को मारे एक राजपूत शेर को ये गोली मारे हैं इन्हें घसीट कर मारा जाए तड़पा तड़पा कर मारे जिसमें कोई दूसरा व्यक्ति ऐसा पाया ना हो। जय श्री राम जय श्री परशुराम एनकाउंटर करो इनका जेल में बंद करने से बदला पूरा नहीं होगा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीर ई.टी.वी भारत के वेबसाइट पर 22 अगस्त को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।
इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स राजस्थान के गंगापुर से जयपुर अवैध हथियार बेचने आये थे। उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उनसे तीन पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस जब्त किये।
जयपुर में अवैध हत्यारों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन आग के तहत कमिश्र्नरेट की सीएसटी ने शिवदासपुरा ईलाके से गंगापुर जिले के ब्रह्माबाद गांव निवासी मनिष सिंह गुर्जर और गंगापुर जिले के बाड़कलां निवासी विष्णु राजपूत को गिरफ्तार किया था। उनके तहत आर्म्स एक्ट का मुकादमा दर्ज किया गया था।
इससे हम कह सकते है कि यह तस्वीर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी नहीं है। आपको बता दें कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह की हत्या हुई। और यह तस्वीर अगस्त की है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 10 दिसंबर को आजतक के वेबसाइट पर प्रकाशित सुखदेव सिंह के हत्यारे रोहित राठौर और नितिन फौजी की तस्वीर प्रकाशित की गयी है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सुखदेव सिंह की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स रोहित और नितिन के साथ एक और शख्स उधम को गिरफ्तार किया गया। यह शख्स इनके साथ फरारी के समय था। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इन तीनों को चंडीगढ़ सेक्टर 22A के एक होटल से गिरफ्तार किया है। उनके मोबाइल भी जब्त कर लिये गये है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम तीनों को दिल्ली लेकर आयी है और पुलिस अब उन्हें जयपुर लेकर जायेगी।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे शख्स सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे नहीं है। ये लोग कुछ महिने पहले अगस्त में जयपुर में अवैध हत्यार बेचने के आरोप में पकड़े गये थे।
Title:क्या तस्वीर में दिख रहे शख्स सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे है?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…