Political

कुमार विश्वास के लोकसभा चुनाव 2014 के समय की तस्वीर हाल के दावे से वायरल….

कुमार विश्वास की इस्लामिक स्कार्फ़ वाली पुरानी तस्वीर को अभी का बता कर शेयर किया जा रहा है।

दिल्ली चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। प्राप्त ख़बरों के अनुसार 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ली जाएगी। इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनको एक कार में हरे रंग के स्कार्फ़ को पहने हुए दिखाया गया है। आम तौर हरे रंग का स्कार्फ़ इस्लामिक धर्म के लोग पहनते हैं। वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये उनकी हालिया तस्वीर है और इसके लिए उन पर निशाना भी साधा जा रहा है।  

माशाल्लाह, सुभानल्लाह, अल्हम्दुलिल्लाह क्या खूबसूरत अंदाज हैअपने हिन्दू ह्रदय सम्राट कुमार विश्वास साहब का।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में यह देखा कि वायरल तस्वीर में कुमार विश्वास के आगे न्यूज़ एजेंसी ANI की माइक है। इसको ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च करना शुरू किया। परिणाम में हमें ANI के एक्स हैंडल पर यहीं वायरल तस्वीर 7 मई 2014 को पोस्ट की हुई मिली। यहां पर तस्वीर के साथ कैप्शन में “अमेठी में कुमार विश्वास: जहां भी हमें बूथ कैप्चरिंग की जानकारी मिली, हमने तुरंत चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी” लिखा हुआ था। इससे यह समझ आ जाता है कि कुमार विश्वास की वायरल तस्वीर हाल की नहीं है।

थोड़ा और खोज करने पर अब हमें इससे सम्बंधित एक वीडियो एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 7 मई 2014 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां एक महिला पत्रकार कुमार विश्वास का इंटरव्यू लेते हुई दिखाई दे रही है। इसे देखने पर पता चलता है कि, यह वीडियो तब का है जब कुमार विश्वास लोक सभा चुनाव 2014 में अमेठी से आम आदमी पार्टी के उमीदवार थें।

पड़ताल करने पर हमें आज तक और न्यूज एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर कुमार विश्वास का इंटरव्यू वाला वीडियो मिला, जिसमें उनको उसी हरे रंग के स्कार्फ़ में देखा जा सकता है। वीडियो 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान का है, वीडियो में कुमार विश्वास अमेठी में चुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रहे हैं। 

मतलब पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर 2014 के लोक सभा चुनाव के वक्त की ही है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। हरे रंग के स्कार्फ़ में नज़र आ रहे कुमार विश्वास की वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान की है। तब वो अमेठी से आम आदमी की तरफ से उम्मीदवार थें। उसी समय की तस्वीर को हाल के दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:कुमार विश्वास के लोकसभा चुनाव 2014 के समय की तस्वीर हाल के दावे से वायरल….

Written By: Priyanka Sinha

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago