Political

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी का वीडियो पुरना- भ्रामक दावे से वीडियो वायरल

पीएम मोदी को जान से मरने की TV9 की यह खबर पुरानी है। 

सोशल मीडिया पर टीवी9 भारतवर्ष का 6 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने की खबर चलाई जा रही है। वायरल वीडियो के  साथ दावा किया जा रहा है एक ईमेल के जरिए मोदी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से वायरल कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी..

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो को अलग-अलग की-वर्डस के साथ सर्च करने पर एबीपी लाइव का एक वीडियो मिला, जो की दस महीने पहले प्रकाशित किया गया है। चैनल में वायरल वीडियो में चल रहे मोदी को मारने की खबर के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

खबर के मुताबिक एप्रेल 2022 को प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी।  NIA यानी कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें धमकी देने वाले शख्स का दावा है 20 स्लीपर सेल और 20 किलो RDX के साथ पूरी योजना तैयार कर ली गई है। ईमेल करने वाले ने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है जिससे इस षड्यंत्र का पर्दाफाश ना हो सके।

हमने पड़ताल में आगे बढ़ते हुए वायरल वीडियो की मूल वीडियो को ढूंढने की कोशिश की। TV9 भारतवर्ष का पुरा वीडियो 1 अप्रेल 2022 को अपलोड किया गया था। 

इस खबर के बाद NIA एक्शन में आकर ईमेल वाली आईडी की जांच की थी। .धमकी भरा ईमेल NIA की मुंबई शाखा को आया था। ईमेल लिखने वाले शख्स ने ये भी लिखा है कि वो आत्महत्या कर रहा है,ताकि साजिश का पर्दाफाश ना हो सके।

वहीं 2 अप्रेल को टीवी9 में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक जब पीएम को धमकी भरा मेल आने की खबर वायरल होने लगी तो एनआईए ने खबर की पुष्टि की। लेकिन एक अधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के मेल महीने में एकाध बार आ ही जाया करते हैं। 

हालांकि मेल करने वालों का ऐसा मकसद नहीं होता है। फिर भी जांच एजेंसियां इन्हें नजरअंदाज़ नहीं करती हैं और पूरी गंभीरता से जांच जारी रखती हैं।

पड़ताल में आगै हमें 28 नवंबर 2022 को प्रकाशित एबीपी लाइव का एक रिपोर्ट मिला। जिसके मुताबिक पीएम मोदी को ईमेल से जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया गया।  

खबर के मुताबिक गुजरात एटीएस ने 26 नवंबर की रात उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक युवक अमन सक्सेना को गिरफ्तार किया। आरोप है कि युवक ने ई-मेल के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी, जिसमें उसने विस्फोटक आरडीएक्स का इस्तेमाल करने की बात कही। 

वहीं इस मामले पर आरोपी के पिता सुभाष सक्सेना ने बताया कि ई-मेल पीएमओ भेजने में उनके बेटे के साथ दिल्ली की एक लड़की भी शामिल है। लड़की अमन की दोस्त है और बेटे का मोबाइल उस लड़की के ही पास है। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि पीएम मोदी को जान से मरने की धमकी का यह न्यूज वीडियो पुराना है। हाल ही में ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है।

Title:पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी का वीडियो पुरना- भ्रामक दावे से वीडियो वायरल

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

5 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago