Social

एक असंबंधित पुराने C.C.T.V फुटेज को सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम क्षणों का बता में साझा किया जा रहा है |

लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, जो लंबे समय से चल रहे टीवी शो बालिका वधू में अपनी भूमिका के लिए और बिग बॉस १३ के विजेता के रूप में जाने जाते हैं, उनकी आज २ सितंबर को मुंबई के कूपर अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु की दुःखद खबर के बाद से ही सोशल यूजरस द्वारा सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देने वाले पोस्ट फैलने लगे | इसी बीच में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमे हमने एक आदमी को कुछ बेचैनी होने के कारण सीढ़ियों से नीचे गिरते हुए देख सकते है |

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया गया है कि 

यह सी.सी.टी.वी फुटेज सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बहार का है जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गयी थी |  

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“मरने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के घर की सीसीटीवी फ़ुटेज |”

आर्काइव लिंक 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…. 

फैक्ट क्रेसेंडो ने शोध कर जाँच में  पाया कि वीडियो बेंगलुरु का है, ये तब का है जब एक ३३ वर्षीय व्यक्ति अपने जिम के बाहर गिर जाता है और ये घटना सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से एक हफ्ते पहले २५ अगस्त की है |

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इस सी.सी.टी.वी फुटेज पर दिये गए टाइम फ्रेम “२५ अगस्त २०२१” नज़र आया जिससे हमें यह संकेत मिला कि यह वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम क्षणों  का नहीं हो सकता है क्योंकि उनका निधन २ सितंबर २०२१ को हुआ है |

जाँच को आगे बढ़ाते हुये हमने इस वीडियो को इनविड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे-छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो कन्नड़ भाषा में फर्स्ट न्यूज़ कन्नड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित किया गया मिला | इस वीडियो को ३१ अगस्त २०२१ को अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा गया है की बेंगलुरु के जिम के सी.सी.टी.वी फुटेज में एक आदमी को दिल का दौरा होते हुये हुए रिकॉर्ड हुआ |”

बुलेटिन के मुताबिक, वीडियो बनशंकरी के गोल्ड जिम का है जहां वीडियो में दिख रहे शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई |

फैक्ट क्रेसेंडो ने आगे चेन्नामनाकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन ने सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार से संपर्क किया जिन्होंने हमें इस घटना के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि “इस C.C.T.V फुटेज के साथ वर्तमान में हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का कोई संबंध नहीं है | यह लगभग एक हफ्ते पूर्व की घटना है जो बेंगलुरु के बनशंकरी गोल्ड जिम में हुई थी | वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को जिम से निकलते की दिल का दौरा पड़ा था और वे जमीन पर गिर गए थे | उन्हें अस्पताल ले जाते हुये उनकी मौत हो गयी थी | इस मामले के चलते हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और इस मामले की जाँच जारी है |”

इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने बनशंकरी गोल्ड गयम के मैनेजर से संपर्क किया जिन्होंने हमें इस सन्दर्भ में बताया कि यह घटना २५ अगस्त की है | वीडियो में दिख रहे व्यक्ति उनके रेगुलर क्लाइंट नहीं थे | उस दिन वे केवल एक ट्रायल क्लास के लिए आये थे जिसके बाद उनकी तबियत ख़राब होने के कारण वे बेहोश हो गए थे |  इसके बाद हमारी तरफ से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया | इसके आगे हमारे पास ज़्यादा जानकारी नहीं है |  

तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है |

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गए दावे को गलत पाया है | बेंगलुरू के एक जिम के बाहर दिल का दौरा पड़ने के बाद एक व्यक्ति के सीढ़ी पर गिरने के सीसीटीवी वीडियो को गलत दावे से अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम क्षणों का बता साझा किया जा रहा है|

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. असम के एक पानी पूरी विक्रेता द्वारा पानी में मूत्र मिलाने के प्रकरण को फर्जी सांप्रदायिक रंग दे सोशल मंचों पर फैलाया जा रहा है।

२. पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई ने नाम से फिरसे बना फर्जी अकाउंट जिससे सांप्रदायिक ट्वीट किये गये|

३. बिहार के कटिहार में मुर्हरम जुलूस के दौरान घटी मारपीट की घटना को हिन्दू-मुस्लिम कोण दे सांप्रदायिकता से जोड़ साझा किया जा रहा है|

Title:एक असंबंधित पुराने C.C.T.V फुटेज को सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम क्षणों का बता में साझा किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago