३ अप्रैल २०१९ को फेकू नामक एक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की गई | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “मोदी जी के छोटे भाई प्रहलाद जो पेट्रोल पमं पर काम करते हैं उनका छोटा सा घर” | इस शीर्षक के साथ तस्वीर में हम एक आलीशान घर देख सकते है | यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है व यह तेजी से साझा की जा रही है | हमारे द्वारा फैक्ट चेक किये जाने तक इस पोस्ट को लगभग १७०० प्रतिक्रियाएं मिली |
देश में आम चुनाव चल रहे है | सो इस तरह की पोस्ट काफी वायरल की जा रही है | चूँकि यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई के बारे में है, इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
साझा की गयी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च व यांडेक्स इमेज सर्च किया | दोनों सर्च परिणाम में हमें इस तस्वीर में जो घर दिखाया गया है, उससे मिलताजुलता कोई घर नहीं मिला |
उपरोक्त परिणामों से पोस्ट की सच्चाई के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली तो सर्च को गूगल पर केन्द्रित किया | india today की एक खबर में हमें एक तस्वीर मिली जिसमे नरेन्द्र मोदी का वंश वृक्ष दिखाया गया है, जो आप नीचे देख सकते है | इस ग्राफ से यह पता चलता है कि नरेन्द्र मोदी के ४ भाई व १ बहन है |
द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक खबर में लिखा गया है कि प्रल्हाद मोदी अखिल भारतीय फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष है | लेकिन उनके नाम कोई पेट्रोल पंप होने की बात का यहाँ भी कोई उल्लेख नहीं है |
हमें यू-ट्यूब पर एक विडियो मिला जहाँ हम प्रल्हाद मोदी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है | इस विडियो में कहा गया है कि वह नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई है और एक राशन दूकान चलाते है और इसके साथ वे गुजरात स्टेट फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है |
अधिक जांच करने पर हमने पाया कि नरेन्द्र मोदी के चचेरे भाई जिनका नाम भारतभाई मोदी है, वे एक पेट्रोल पंप पर काम करते है | इसके पश्चात हमें यू-ट्यूब पर एक विडियो मिला जो नरेन्द्र मोदी के परिवार के बारे में पूरी जानकारी देता है | विडियो में ११ मिनट २७ सेकंड पर कहा गया है कि भारतभाई मोदी वडनगर से अस्सी किलोमीटर दूर लाल्वाडा गांव में एक पेट्रोल पंप पर अटेंडेंट का काम करते है | यह विडियो १४ मिनट का है और इस वीडियो में भी ऐसे किसी घर के बारे में कोई जानकारी नहीं है |
इसके बाद हमने सीधे नरेन्द्र मोदी के भाई प्रल्हाद मोदी के साथ फ़ोन पर संपर्क किया | वार्तालाप में उन्होंने हमसे कहा कि “ऐसी अफवा दो साल पहले हुई थी व तब भी मैंने मीडिया को मेरी प्रतिक्रियां दे दी थी | यह घर मेरा नहीं है”|
इससे हम यह स्पष्ट होकर कह सकते है कि यह घर प्रल्हाद मोदी का नहीं है |
निष्कर्ष: संशोधन के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह घर नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का नहीं है व वे कोई पेट्रोल पंप का मालिक नहीं है | यह बात उनके द्वारा दिए गए ब्यान से साबित होता है |
Title:क्या यह नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का घर है ?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…
यह वीडियो अक्टूबर 2021 का है अभी का नहीं, और इस वीडियो का मौजूदा गठबंधन…
यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…
देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…