वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स स्वामी योगानंद हैं नाकि स्वामी विवेकानंद।
सोशल मीडिया पर हिंदू भिक्षु को अपने शिष्यों के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते हुए दिखाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है की यह स्वामी विवेकानंद के संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे के दुर्लभ फुटेज को दिखाता है।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “स्वामी विवेकानंद के यूएस में एक दुर्लभ वीडियो।”
अनुसंधान से पता चलता है की…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने से की, जहाँ हमें वीडियो पर “mirc@sc.edu” का वॉटरमार्क नज़र आया। इसे ध्यान में रखते हुए हमने आगे कीवर्ड सर्च किया।
यह जाँच हमें दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मूविंग इमेज रिसर्च कलेक्शंस (MIRC) के वेबपेज पर ले गया। हमने इस पेज पर ‘स्वामी’ शब्द का इस्तेमाल कर MIRC की डिजिटल लाइब्रेरी को ब्राउज़ किया। परिणाम से हमें वायरल हो रहे वीडियो का लंबा वर्शन मिला। इस 48 सेकंड के वीडियो के कैप्शन के अनुसार वीडियो में दिख रहा व्यक्ति स्वामी योगानंद है। इस वीडियो को 1920 और 1925 के बीच में शूट किया गया था।
वीडियो के साथ दिए गये विवरण के अनुसार, संभवत: 1923 में शहर की यात्रा के दौरान स्वामी और उनकी पार्टी न्यू यॉर्क में पर्सिंग स्क्वायर के साथ चल रहे थे।
स्वामी योगानंद कौन थे?
परमहंस योगानंद एक भारतीय हिंदू भिक्षु, योगी और गुरु थे, जिन्होंने अपने संगठन सेल्फ-रियलाइजेशन फेलोशिप / योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के माध्यम से लाखों लोगों को ध्यान और क्रिया योग की शिक्षाओं से परिचित कराया।
नीचे आप वायरल वीडियो में दिख रहे स्वामी योगानंद और स्वामी विवेकानंद के तस्वीर की तुलना देख सकते है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स स्वामी योगानंद हैं नाकि स्वामी विवेकानंद। इस वीडियो को 1920 में न्यू यॉर्क में शूट किया गया था
Title:ये वीडियो स्वामी विवेकानंद का नहीं बल्कि स्वामी विवेकानंद का है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नहीं पीटा, वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोई…
राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी…
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…
सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे…
दक्षिणी वियतनाम के का माऊ प्रांत में हुई एक घटना का वीडियो दिल्ली का बताया…