Political

क्या इस वीडियो में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पंजाबी गाने में झूम रहे है?

वीडियो में दिख रहे व्यक्ति उत्तर प्रदेश में रहनेवाले शिक्षक अजय शर्मा है नाकि राजस्थान में भाजपा पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी।

डीजे फ्लोर पर “यार मेरा तितलियाँ वरगा” गाने पर झूमते हुए एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नाचते दिख रहे शख्स राजस्थान में भाजपा पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी है। सीपी जोशी ने 27 मार्च को जयपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल है। 

हालाँकि हमने जाँच पश्चात पाया की वीडियो में दिख रहे व्यक्ति राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं है। 

वायरल वीडियो के साथ लिखे गये कैप्शन में लिखा गया है कि “राजस्थान में भाजपा के नए #प्रदेशाध्यक्ष जी का जलवा बरक़रार है #CPJoshi।”

फसबूक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो से संबंधित कीवर्ड सर्च करने से शुरू की, परिणाम से हमें One India Hindi द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिला। इस रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो को बागपत के रहने वाले एक इंस्टा यूजर और डिजिटल क्रिएटर संदीप कुमार ने पोस्ट किया है, जिस पर अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस यूजर ने 10 दिसंबर 2022 को इस वीडियो को अपलोड किया था। इस पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट किया है कि ये अजय कुमार बागपत जनपद के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं। एक और व्यक्ति के अनुसार ये गणित के शिक्षक है।

आजतक के खबर के अनुसार, यह वीडियो है बागपत के रहने वाले 45 वर्षीय अजय कुमार शर्मा का, जो अपने भतीजे की शादी में डांस करते दिख रहे हैं। मास्टर अजय कुमार बागपत जनपद के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं, जो पेशे से अध्यापक हैं. अजय कुमार शर्मा के भतीजे की बारात कुछ दिन पहले शामली जनपद के धनोरा सिल्वर नगर के रहने वाले हैं, जो पेशे से अध्यापक हैं। अजय कुमार शर्मा के भतीजे की बारात कुछ दिन पहले शामली जनपद के गांव में गई थी।

आगे हमें इन्स्टाग्राम पर अजय शर्मा का अकाउंट मिला जहाँ उन्होंने वायरल वीडियो से संबंधित एक स्पष्टीकरण अपलोड किया है। इस वीडियो को 28 दिसंबर 2022 को अपलोड करते हुए शिक्षक अजय शर्मा कहते है की वायरल वीडियो उनका है जब वो अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ शादी में गये थे। वीडियो में वे कहते है कि वे बाघपत में एक गणित के शिक्षक है।

उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वायरल वीडियो को देखते हुए एक रिएक्शन भी बनाया है। उनके अकाउंट पर उनके डांस के कई वीडियो भी अपलोड किया गया है। 

आगे फैक्ट क्रेसेंडो ने सीपी जोशी के दिल्ली ऑफिस के सेक्रेटरी राजेश कुमार झा से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया की वायरल वीडियो में सीपी जोशी नहीं है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वीडियो में दिख रहे शख्स राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में रहनेवाले शिक्षक अजय शर्मा है।

Title:क्या इस वीडियो में राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पंजाबी गाने में झूम रहे है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

2 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

2 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

2 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

3 days ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

3 days ago