वीडियो में रोती हुई महिला को फ़र्ज़ी तौर पे फिलिस्तीनी अभिनेत्री मसिया एब्द एलहदी बताया गया है। महिला गाजा की एक आम नागरिक है जो इजरायल और हमास के बीच चल रहे हाल की लड़ाई में अपने बच्चे को खोने पर रो रही है।
सोशल मीडिया पर इजरायल और हमास के बीच चल रहे हाल की लड़ाई को लेकर 23 सेकंड का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल होता हुआ देखा जा रहा है। जिसमें एक महिला एक बच्ची के साथ सड़क पर रोती बिलखती और चीत्कार करती दिखाई दे रही है। महिला लोगों की भीड़ में रोते हुए आपबीती सुनाती देखी जा सकती है। यूज़र ने वीडियो को साझा करते हुए दावा किया है कि महिला फिलिस्तीनी अभिनेत्री मसिया एब्द एलहदी है। जो गाजा में कहीं प्रचार वीडियो की शूटिंग कर रही है। और इसी वीडियो को हमास समर्थक और इस्लामीक समर्थकों के लिए विक्टिम कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “यह फिलिस्तीनी अभिनेत्री मसिया एब्द एलहदी है, जो गाजा में कहीं प्रचार वीडियो की शूटिंग कर रही है। बाद में यही वीडियो हमास समर्थक और इस्लामीक जिहाद समर्थकों द्वारा विक्टिम कार्ड खेलने के लिए वायरल किया जाएगा। कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों का पारिस्थितिकी तंत्र इसी तरह काम करता है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट ले कर उससे निकली तस्वीरों का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें yenisafak नाम के वेबसाइट पर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि किस प्रकार से इजराइल पर कब्जे की हवाई बमबारी में अपने बच्चे को खोने के बाद एक गाजा मां रो पड़ी।आगे ये भी लिखा था की ये एक माँ है जो गाजा की रहने वाली है और उसने इजराइल पर कब्जे की हवाई बमबारी में अपने बच्चे को खो दिया था। महिला युद्ध की विभीषिका पर अपना दर्द बयां करती है और कहती है कि “मेरे बच्चों को अपना पेट भरने से पहले ही मार डाला गया। क्या दुनिया काफी नहीं है? क्या यह अन्याय काफी नहीं है?”
आगे और पड़ताल करने पर यहीं वीडियो हमें वेइबो डॉट कॉम पर साझा किया हुआ मिला। जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि गाजा के शिफ़ा अस्पताल में एक फ़िलिस्तीनी महिला के दो बच्चों की उसकी आँखों के सामने मौत हो गई। मौके पर ही महिला मानसिक रूप से टूट गई। जो उसने अपनी बाहों को फैलाते हुए अस्पताल के गेट पर भीड़ पर जोर से चिल्लाई “मेरे बच्चे मेरी बाहों में मर गए, वो कहाँ हैं? बहुत हो गया क्या इस दुनिया के लिए अब काफी नहीं है। इस दुनिया का अन्याय काफी है। हम थे सभी गरीब, और मेरे बच्चे बिना कुछ कहे मार दिए गए। मैं कसम खाता हूँ, मरने से पहले उन्हें चावल का एक दाना भी नहीं मिला था।
इसी जानकारी के साथ यहीं वीडियो हमें सदफ आफरीन नाम की एक महिला पत्रकार के ट्विटर पर ट्वीट के साथ अपलोड किया हुआ मिला। तो वहीं एक अन्य ट्वीटर यूज़र के ट्विटर पर वॉल वायरल वीडियो साझा किया हुआ दिखाई देता है।
खोजे गए इन तथ्यों से ये साफ़ हुआ कि वीडियो में जिस महिला के फिलिस्तीनी एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी होने का दावा किया गया असल में वो एक गाजा की आम नागरिक है। इसलिए इसके बाद हमने फिलिस्तीनी एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी के बारे में खोज की शुरुआत की। और एक्ट्रेस के बायो को चेक करने के साथ सोशल साइटों को स्कैन किया।
इस दौरान हमें एक्ट्रेस के इंस्टा और फेसबुक अकाउंट पे कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये हुए मिले।
एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी एक फिलिस्तीनी एक्ट्रेस है जिन्होंने ब्रिटिश क्राइम थ्रिलर टीवी सीरीज “बगदाद सेंट्रल (2020) में अपने अभिनय के प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थीं।
हमने वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला और हमें मिली एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी के तस्वीर का मिलान किया। जिसके बाद ये साफ़ होता है वायरल वीडियो में दिख रही महिला एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच के पश्चात् ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में रोती हुई महिला गाजा की आम नागरिक है। जो इजरायल हमास की हाल की लड़ाई में हुए हवाई हमले में अपने बच्चे को खोने का गम मना रही है। महिला फिलिस्तीनी एक्ट्रेस एक्ट्रेस मसिया एब्द एलहदी नहीं है।
Title:सड़क पर इस तरह से रोती बिलखती ये महिला क्या वाकई में फिलिस्तीनी अभिनेत्री मसिया एब्द एलहदी है?
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…