Political

यह 1994 की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ कॉनमैन किरण पटेल नहीं है।

वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘ठग’ किरण पटेल नहीं बल्कि कैबिनेट मिनिस्टर किशन रेड्डी है।

‘ठग’ किरण पटेल के बारें में आये दिन नई – नई जानकारी सामने आ रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें  की किरण पटेल जम्मू-कश्मीर में पीएमओ का फर्जी अधिकारी बनकर जेड प्लस सुरक्षा का लाभ उठाया था जिसे बाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिरूपण के लिए गिरफ्तार किया था। हालही में आये रिपोर्ट के अनुसार, किरण पटेल ने उत्तराखंड में भी सरकारी अधिकारी बनकर वहां के सेवाओं का मज़ा उठाया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी किरण पटेल के साथ खड़े है और उनका काफी करीबी रिश्ता है। साथ ही कहा जा रहा है कि ये तस्वीर 1993 में खींची गयी थी। लोगों का दावा है कि पीएम मोदी के बाईं ओर खड़ा व्यक्ति किरण पटेल है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “किरण पटेल 1993, ये तो मोदीजी का पुराना यार निकला।”

फेसबुक पोस्टट्विटर पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, परिणाम से हमें ये तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस आर्काइव में 26 सितंबर 2014 को प्रकाशित मिला। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि “यहां 1994 में वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर नरेंद्र मोदी (बाएं से दूसरे) को जी किशन रेड्डी (बाएं से पहला), वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, तेलंगाना के साथ देखे जा सकते है।” इस तस्वीर की सोर्स को पीटीआई बताया गया है।

हमें फेसबुक पर किशन रेड्डी द्वारा 25 सितंबर 2014 को पोस्ट की गई ओरिजिनल पोस्ट भी मिली, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर को कई अन्य तस्वीरों के साथ अपलोड किया था, जिसमें कहा गया है कि यह तस्वीर 1994 से है जब पीएम मोदी ने अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पोलिटिकल लीडर के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा किया था। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया है कि “20 साल पहले 1994 में भारत के प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, ACYPL (अमेरिकी युवा राजनीतिक नेताओं की परिषद) के निमंत्रण पर यूएसए गए थे।

मैं केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री श्री अनंत कुमार के साथ उनकी टीम का हिस्सा था और आज वे भारत के गर्वित प्रधान मंत्री के रूप में फिर से यूएसए जा रहे हैं। आइए हम भारत-अमेरिका संबंधों में इस ऐतिहासिक मूवमेंट को चलाने के लिए उनका अभिनंदन करें। यहाँ मेरी स्मृति-पथ से कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें मैं इस अवसर की याद दिलाने के लिए आपके साथ साझा करना चाहता हूँ। ”

इसके आलावा हमने किशन रेड्डी के ऑफिस में संपर्क किया जहा से हमें बताया गया कि ये तस्वीर वायरल तस्वीर किशन रेड्डी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड किया था। तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के बाईं ओर किशन रेड्डी खड़े है जो उस समय मोदीजी के साथ अमेरिका के दौरे पर गये थे।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ठग किरण पटेल की नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट मिनिस्टर किशन रेड्डी है।

Title:यह 1994 की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ कॉनमैन किरण पटेल नहीं है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

2 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

2 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

2 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

6 days ago