False

2016 में हुए हादसे के वीडियो को आनवी कामदार के आखरी वीडियो के नाम से किया वायरल।

वायरल वीडियो मुंबई से ट्रेवल  इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार के मौत से पहले रिकॉर्ड किये गये हादसे का वीडियो नहीं है बल्कि ये वीडियो 2016 में एक अमेरिकी महिला का है जो हवाई में एक झरने में गिर गयी थी।

मुंबई की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार (27) की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध कुंभे जलप्रपात पर खाई में गिरने से मौत हो गई। कामदार 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थीं। यात्रा के दौरान उनका पैर फिसला और वे 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर और कई मीडिया वेबसाइट ने ये दावा किया कि आनवी की मौत रील बनाते- बनाते खाई में पैर फिसल के हुई है। इसी संदर्भ से  वर्तमान में वायरल हो रहे पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में आनवी कामदार दिख रही है जिनकी मौत रायगढ़ में रील बनाते समय हुई । वीडियो में एक लड़की जंगल जैसे इलाके में चलते दिख रही है जिसके थोड़े देर बाद अचानक लड़की का पैर फिसलता है और वो नीचे पानी में गिर के डूबते नज़र आती है।

वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “रील की लालसा किसी की ज़िंदगी भी खतम कर सकती है। वीडियो में दिख रही लड़की अन्वी कामदार हैं जो मुंबई की रहने वालीं थीं। ये Instagram Influencer थीं और यात्रा के समय रील बनाती थीं। अन्वी रायगढ़ में घूमने गई थी और  रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं और उनकी मृत्यु हो गई। जीवन अनमोल है,बड़ी मुश्किल से मिलता है, इस बात को हम सदा याद रखें।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को की फ्रेम्स में तोड़कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर 2019 में अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो को 9 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया था साथ दिए गई जानकारी के अनुसार असल में ये वीडियो 27 फरवरी 2016 के घटना को दर्शाती है।

कैप्शन में लिखा गया है कि “27 फरवरी, 2016 को हुई घटना / होनोलुलु, हवाई, यू.एस.ए. ‘मेरा नाम हीदर फ्राइसन है, और यह वह गिरावट है जिसने मेरे जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। हवाई विश्वविद्यालय में अपने सीनियर बीच वॉलीबॉल सत्र से एक सप्ताह पहले, मैंने कुछ दोस्तों के साथ काऊ क्रेटर ट्रेल पर चढ़ाई की। 50 फीट ऊंचे झरने से गिरने के कारण, मेरी 10 पसलियाँ टूट गईं, एक फेफड़ा ढह गया, एक स्कैपुला टूट गया, और कुछ गहरे घाव हो गए। मुझे एयरलिफ्ट किया गया और बाद में मेरी पसलियों पर प्लेट लगाने के लिए सर्जरी की गई। मुझे पता चला कि मुझसे पहले भी ऐसे कई लोग थे जो उसी जगह से गिरकर मर गए थे, और मुझे पता है कि उस दिन भगवान ने मेरी जान बचाई थी। मैं अब पेशेवर रूप से, दर्द-मुक्त और भगवान की अनंत कृपा में दृढ़ विश्वास के साथ बीच वॉलीबॉल खेल रही हूँ। अब मेरा लक्ष्य यह भी है कि मैं वॉलीबॉल खेलने के तरीके से भगवान की महिमा करूँ।’”

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए, हमने संबंधित ख़बरों को कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें पॉप कल्चर के वेबसाइट पर रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में एक महिला को चट्टान से गिरते हुए दिखाया गया है और वह पूरे रास्ते में अपने साथ एक GoPro लेकर नीचे की ओर बेरहमी से टकराती है। वीडियो में, जिसकी रिपोर्ट बारस्टूल स्पोर्ट्स ने की थी, एडवेंचरर हीथर फ्राइसन प्राकृतिक स्थल की प्रशंसा कर रही है, जिसके बाद वो  नीचे गिरती है, और गिरते समय चट्टानों से टकराती है।

जब वह पानी में उतरती है, तो फ्राइसन को दर्द में कराहते हुए सुना जाता है क्योंकि वह खुद को बाहर खींचती है और वापस जमीन पर आती है। एक पुरुष मित्र अंततः प्रकट होता है और उसकी मदद करता है। यह क्लिप वास्तव में 2016 की है।

महिला को उसके गोप्रो से लिए गए वीडियो में पानी के अंदर कराहते हुए सुना जा सकता है। उसने एबीसी न्यूज से कहा, “मुझे याद है कि मेरी दृष्टि थोड़ी धुंधली हो गई थी, लेकिन मैं बस खुद से कहती रही कि गहरी सांस लेने की कोशिश करती रहूँ।” “दो पैदल यात्री अचानक आ गए।”

पैदल यात्रियों की बदौलत, जिनमें से एक को हवाई निकासी दल का पता था और उसने उनका सटीक स्थान बताया, फ्रिसन को झरने के तल पर सहायता प्रदान की गई और उसे हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया।

हीथर के साथ ये हादसा 28 फरवरी 2016 को हुआ था जिसके एक साल बाद इस घटना को याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिससे आप नीचे पढ़ सकते है। वायरल वीडियो को हीथर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो वर्तमान का नहीं और हाल ही में आनवी कामदार के मौत के पहले शूट किये गये वीडियो को नहीं दर्शाता है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो मुंबई से ट्रेवल  इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार के मौत से पहले रिकॉर्ड किये गये हादसे का वीडियो नहीं है बल्कि ये वीडियो 2016 में एक अमेरिकी महिला का है जो हवाई में एक झरने में गिर गयी थी।

Title:2016 में हुए हादसे के वीडियो को आनवी कामदार के आखरी वीडियो के नाम से किया वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

14 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

1 day ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

1 day ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

1 day ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago