सोशल मीडिया पर साधु से धक्का मुक्की करते कुछ लोगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का है , जहां कुछ लोगों ने एक बाबा पर हमला कर दिया। इसके बाद बाबा ने भी उन्हें जमकर पीटा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ आस्था का प्रतीक है यहां पर क्या हो रहा है यह।
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें RDX Chitrakoot Tv के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां इसे 27 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया था। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था।
इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो महाकुंभ से पहले का है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- बेचारे बाबा का हाथ पैर तोड़ दिए बेईमानी से v अयोध्या वाले बाबा की कुश्ती Ayodhya Wale Baba Ki kushti।
इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। आगे के हिस्से में साधु की तरह वस्त्र पहने शख्स, कुश्ती वाले ड्रेस में दंगल में लड़ते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के एक हिस्स्से में हमें एक पोस्टर भी दिखाई दिया, जिसमें “अंतरराष्ट्रीय विराट ईनामी दंगल” और “अजय सिंह पटेल” हुआ है।
इस यूट्यूब चैनल पर हमें कुश्ती लड़ते पहलवानों के और भी कई वीडियो मिले।
पड़ताल में आगे हमने RDX chitrakoot tv यूट्यूब चैनल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। हमारी बात रवि दुबे से हुआ। उन्होंने हमें कहा कि “यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं, बल्कि नवंबर महीने में कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है, जिसे स्थानीय भाजपा नेता अजय सिंह पटेल ने आयोजित किया था। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नहीं, बल्कि कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है।
Title:दंगल का पुराना वीडियो , महाकुंभ में साधु के साथ मारपीट के झूठे दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…