यह असम के एक पंचायत में हुई मारपीट का वीडियो है, बिहार में एआईएमआईएम छोड़कर जाने वाले विधायक के समर्थक की पिटाई का दावा फर्जी…

Misleading Social

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में एआईएमआईएम  के एक “भगोड़े” विधायक के समर्थक सरपंच पद के लिए वोट मांगने गए थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में AIMIM के एक भगोड़े विधायक के लिए सरपंच जी वोट मांगने आए थे, लोगों ने उनकी धुनाई कर दी। लोगों ने साफ कहा, आगे AIMIM से गठबंधन नहीं, तो कोई वोट नहीं

 फेसबुकआर्काइव

संधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो  हमे इंडिया टुडे नॉर्थ ईस्ट के एक्स हैंडल पर मिला। पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के अनुसार  वीडियो असम के डबका स्थित जमुना ग्राम पंचायत का है। यहां एक ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के समूह के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  न्यूज़ डेली 24 नाम के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो दिखाई दी। दी गई जानकारी के अनुसार, “जमुना गाँव पंचायत के डोबोका गाँव सावत में जमकर मारपीट हुई। गाँव की बैठक में दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। याकूब अली नाम के व्यक्ति की पिटाई की गई।

वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें  इंडिया टुडे नार्थ- ईस्ट की वेबसाइट पर मिली। 4 अगस्त 2025 को प्रकाशित खबर के अनुसार, असम के डोबोका में जमुना गाँव की एक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और कुछ ग्रामीणों के बीच भ्रष्टाचार और प्रशासनिक गड़बड़ियों को लेकर तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि लोगों ने प्लास्टिक की कुर्सियाँ उठाकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया।  यह बैठक सरकार की एक विशेष पहल के तहत बुलाई गई थी। जिसमें नए चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को गाँव की योजनाओं पर चर्चा करनी थी। लेकिन पुराने मतभेदों ने फिर से हिंसा को भड़का दिया। 

ये खबर यहां,यहां और यहां पर भी देख सकते हैं। खबरों  के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने जमुना ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया था। बैठक के दौरान निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के एक समूह के बीच तीखी बहस और मारपीट हो गई।  यह विवाद भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी से जुड़े पुराने आरोपों पर चर्चा के दौरान हुआ। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। बिहार एआईएमआईएम के नाम से   वायरल हो रहा यह वीडियो असम का है। जब 4 अगस्त 2025 को असम के होजाई जिले की जमुना ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी।

Avatar

Title:यह असम के एक पंचायत में हुई मारपीट का वीडियो है, बिहार में एआईएमआईएम छोड़कर जाने वाले विधायक के समर्थक की पिटाई का दावा फर्जी…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply