Social

महिलाओं को छेड़ने की ये घटना 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, जिसे अब बंगाल के नाम से वायरल किया जा रहा है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचलों को दो महिलाओं को दिनदहाड़े छेड़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये पश्चिम बंगाल का वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- क्या आप ऐसा ही पूरे भारत में देखना चाहते हैं ये पश्चिम बंगाल है –जिहादी राह चलती हिन्दू लड़की को उसकी मां के सामने ही छेड़ते हैं, उठा लेते हैं –क्यों , क्योंकि वहां हिन्दू विरोधी और मुस्लिम परस्त सरकार है –कल्पना कीजिए उस दिन कि जिस दिन पूरे भार…

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो  हमें   नव भारत टाइम्स की यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिया। रिपोर्ट को 28 मई 2017 को प्रकाशित किया गया था। यह 2017 का मामला है,जब रामपुर के टांडा थाना छेत्र में यह घटना हुई थी । इसमें 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रामपुर 4 को गिरफ्तार भी किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है, जहां पर गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर अपनी बहनों को रास्ते में छोड़कर पेट्रोल लेने के लिए चला गया। इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ मनचलों ने लड़कियों के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया और इसमें से मुख्य आरोपी शहनवाज को गिरफ्तार किया।

जांच में आगे हमें रामपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट मिली। जो की 14 फरवरी 2022 को अपलोड हुई है। रायपुर पुलिस ने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा है,  “वीडियो के सम्बन्ध में रामपुर पुलिस स्पष्ट करती है कि उक्त वीडियो के सम्बन्ध में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया गया था।“ 

इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है। साथ ही वीडियो काफी पुराना है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के हमने पाया कि, बंगाल के नाम पर वायरल वीडियो असल में 2017 में यूपी के रामपुर में घटी एक घटना का है। 

Title:महिलाओं को छेड़ने की ये घटना 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, जिसे अब बंगाल के नाम से वायरल किया जा रहा है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

क्या संत महिलाओं के चेंजिंग रूम में गुप्त कैमरे लगाकर देख रहे थे? दावा फर्जी, मामला कुछ और है…

पश्चिम बंगाल के एक असंबंधित वीडियो को मई 2024 में उत्तर प्रदेश के एक मंदिर…

4 hours ago

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

2 days ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

2 days ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

4 days ago