सोशल मीडिया पर रो-रोकर पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में बताती एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां ममता बनर्जी की पुलिस कोलकाता दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से गुंडागर्दी कर रही है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मेहमानों के साथ, मोमता बानों की खाकीधारी पुलिस की, शर्मनाक मेजबानी…कोलकाता दर्शन करने आए, श्रद्धालुओं से पुलिस की गुंडई, नोट- वीडियो में लड़की, दरोगा द्वारा बोले गए गाली गलौज के शब्दों, को दोहरा रही है….
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें 26 फ़रवरी 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है।
प्रकाशित खबर के अनुसार ये घटना कोलकता की नहीं बल्कि मथुरा की है।
इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना कोलकाता की नहीं बल्कि मधुरा की है।
प्रकाशित खबरों के अनुसार यह मामला 25 फरवरी का है, जहां पश्चिम बंगाल के कोलकाता से राजेश पांडे का परिवार मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए आया था। 29 फरवरी शाम को राजेश पांडे बरसाना से दर्शन करके गोवर्धन आ रहे थे, तभी डीग अड्डे पर लगी बैरियर से उनकी गाड़ी आगे निकल गई।
जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी ने गाड़ी के ड्राइवर और उसमें बैठे श्रद्धालुओं को बुरा भला कहा। जिसके चलते राजेश पांडे के परिवार वाले और पुलिसकर्मियों में बहस हो गई।
इस विवाद की सूचना जैसे ही गोवर्धन थाने में तैनात दारोगा राजकुमार को मिली वह मौके पर पहुंच गए और राजेश पांडे के परिवारवालों को गाली देना शुरू कर दिया। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो दारोगा राजकुमार ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद परिवार की महिलाओं ने भी दारोगा के साथ खींचतान की। इस पूरे घटनाक्रम को जब वहां मौजूद एक पत्रकार ने रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो दारोगा ने उससे मोबाइल भी छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया।
दारोगा द्वारा किए गए गाली गलौज और मारपीट से आहत होकर राजेश पांडे का परिवार सड़क पर ही धरना देने लगा। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात त्रिगुन विशेन भी गोवर्धन पहुंच गए और उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर दारोगा के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
इन
जांच में आगे हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार मामले की जांच के बाद श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सस्पेंड कर दिया है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है, कोलकाता का नहीं। ये परिवार कोलकाता से है जो मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए आए थें।
Title:श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की ये घटना पश्चिम बंगाल की नहीं बल्कि मथुरा की है…
Written By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…