Political

श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की ये घटना पश्चिम बंगाल की नहीं बल्कि मथुरा की है…

सोशल मीडिया पर रो-रोकर पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में बताती एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां ममता बनर्जी की पुलिस कोलकाता दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से गुंडागर्दी कर रही है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मेहमानों के साथ, मोमता बानों की खाकीधारी पुलिस की, शर्मनाक मेजबानी…कोलकाता दर्शन करने आए, श्रद्धालुओं से पुलिस की गुंडई, नोट- वीडियो में लड़की, दरोगा द्वारा बोले गए गाली गलौज के शब्दों, को दोहरा रही है….

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें 26 फ़रवरी 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार ये घटना कोलकता की नहीं बल्कि मथुरा की  है। 

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना कोलकाता की  नहीं बल्कि मधुरा की  है। 

प्रकाशित खबरों के अनुसार यह मामला 25 फरवरी का है, जहां पश्चिम बंगाल के कोलकाता से राजेश पांडे का परिवार मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए आया था। 29 फरवरी शाम को राजेश पांडे बरसाना से दर्शन करके गोवर्धन आ रहे थे, तभी डीग अड्डे पर लगी बैरियर से उनकी गाड़ी आगे निकल गई।  

जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मी ने गाड़ी के ड्राइवर और उसमें बैठे श्रद्धालुओं को बुरा भला कहा। जिसके चलते राजेश पांडे के परिवार वाले और पुलिसकर्मियों में बहस हो गई। 

इस विवाद की सूचना जैसे ही गोवर्धन थाने में तैनात दारोगा राजकुमार को मिली वह मौके पर पहुंच गए और राजेश पांडे के परिवारवालों को गाली देना शुरू कर दिया। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो दारोगा राजकुमार ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद परिवार की महिलाओं ने भी दारोगा के साथ खींचतान की। इस पूरे घटनाक्रम को जब वहां मौजूद एक पत्रकार ने रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो दारोगा ने उससे मोबाइल भी छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया।  

दारोगा द्वारा किए गए गाली गलौज और मारपीट से आहत होकर राजेश पांडे का परिवार सड़क पर ही धरना देने लगा। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात त्रिगुन विशेन भी गोवर्धन पहुंच गए और उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर दारोगा के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। 

इन 

जांच में आगे हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार मामले की जांच के बाद श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी करने के आरोप में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सस्पेंड कर दिया है।   

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है, कोलकाता का नहीं। ये परिवार कोलकाता से है जो मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए आए थें।

Title:श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की ये घटना पश्चिम बंगाल की नहीं बल्कि मथुरा की है…

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago