12 साल की लड़की का वोट देने वाला वायरल वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव दौरान का है, यूपी उपचुनाव का नहीं…

False Political

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश उपचुनावों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम नाबालिग लड़की को वोट डालने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। वीडियो में लोग लड़की से उसकी उम्र और उसे वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर किसने भेजा, इसके बारे में पूछते हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान का वीडियो है, जहां पर एक नाबालिग लड़की को वोट देने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- फ्री का राशन चाहिए तो बुर्का उठा देंगी। फ्री का आयुष्मान कार्ड चाहिये तो बुर्का उठा देंगी। फ्री का PM आवास चाहिए तो बुर्का उठा देंगी। वोट डालने जायेंगी तो बुर्का उठाने में क्या दिक़्क़त है? 12 साल की जिहादी बुर्का पहनकर फ़र्ज़ी वोट डालने आ गई, देखिए।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। जिसमें वीडियो को मई 2024 को अपलोड किया गया है। 

पोस्ट में वायरल वीडियो को उत्तर प्रदेश के संबलपुर में हुई घटना बताया गया है, जहां एक नाबालिग लड़की 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट डालने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स मिले, जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। प्रकाशित खबर के अनुसार  मई 2024 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान यूपी की संभल लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक नाबालिग लड़की को उस समय पकड़ा गया, जब वह 40 वर्षीय महिला की वोट स्लिप का इस्तेमाल करके वोट डालने की कोशिश कर रही थी।

यूपी भाजपा के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे कुंदरकी विधानसभा के बूथ नंबर 398 का बताया गया है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़की 40 वर्षीय महिला की वोटर पर्ची लेकर मतदान करने पहुंची थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।  

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान संभल लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के मतदान के दौरान संभल के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में हुई थी।  इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बच्चे का पिता भी शामिल है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के वीडियो बयान को अमृत विचार के एक्स हैंडल पर भी सुना जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, नाबालिग लड़की के मतदान करने कि यह घटना हाल में यूपी उपचुनाव के दौरान की नहीं बल्कि मई 2024 में लोकसभा चुनाव का है। तब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, बीएलओ और एक शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

Avatar

Title:12 साल की लड़की का वोट देने वाला वायरल वीडियो 2024 के लोकसभा चुनाव दौरान का है, यूपी उपचुनाव का नहीं…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False