False

बाप-बेटी के इस भावुक कर देने वाले वीडियो का अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है, वीडियो पुराना है..

12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट  एक हादसे का शिकार हो गई थी। विमान ने कुछ ही मिनटों में ऊंचाई खो दी और हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर इलाके में नीचे गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई ।  इस संदर्भ में, एक वीडियो  तेजी से शेयर किया जा रहा है,जिसमें  एक छोटी बच्ची को एक आदमी के सीने से लिपटकर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, वह उससे विनती कर रही है कि वह उसे छोड़कर न जाए, जबकि वह आदमी उसे किसी दूसरे व्यक्ति को सौंपने की कोशिश कर रहा है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है कि वीडियो अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए एक शख्स का है, जिसकी बेटी एयरपोर्ट पर उन्हें लंदन जाने से रोक रही थी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये बच्ची कल अपने पापा को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लंदन अपनी नौकरी पर नहीं जाने दे रही थी पर उसके पापा चले गए कभी न लौटने के लिए. शायद बच्ची को अनहोनी का अंदेशा हो गया था..यार चटनी रोटी खाओ,,पर अपनी फैमिली ( परिवार ) के साथ रहो।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  11 मार्च 2025 को टिकटॉक हैंडल ‘@sunzidahossain0’ पर अपलोड  किया हुआ मिला। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। जबकी अहमदाबाद प्लेन क्रैश 12 जून को हुआ था। 

वहीं हमने टिकटॉक अकाउंट की जांच की तो  हमें कई अन्य वीडियो मिले, जिनमें वायरल फुटेज में दिख रहे लोग  थे। अकाउंट में उसी यूजर के फेसबुक प्रोफाइल का लिंक भी मौजूद है। 

जब हमने लिंक किए गए फेसबुक अकाउंट को देखा, तो पाया कि वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 18 मार्च 2025 को वहां पोस्ट किया गया था।

https://www.facebook.com/reel/1296000638148135

फिर हमने बायो में दिए गए फ़ोन नंबर का उपयोग करके फ़ेसबुक उपयोगकर्ता से संपर्क किया।हमारी बात शाहदत हुसैन से हुई। शाहदत ने हमें बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स वो खुद हैं और ये बच्ची उनकी बेटी महनूर हुसैन फतिहा है। शाहदत ने  कहा कि वो एकदम सही सलामत हैं और उनका अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है।  वो इस समय ओमान में हैं, जहां वो अपना बिजनेस चलाते  हैं। वो मूल रूप से वो बांग्लादेश के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी और बेटी भी वहीं है।  स्पष्टीकरण के लिए उन्होंने हमें एक वीडियो  भी शेयर किया है। 

Put given video here…

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , बांग्लादेश के एक वीडियो को अहमदाबाद दुर्घटना से जोड़कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। यह वीडियो  11  मार्च 2025 को  पर रिकॉर्ड किया गया था। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक शहादत हुसैन है, जो वर्तमान में ओमान में रह रहा है। शहादत हुसैन ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति वह खुद और उसकी बेटी महनूर हुसैन फातिहा हैं और वह सुरक्षित है।

Title:बाप-बेटी के इस भावुक कर देने वाले वीडियो का अहमदाबाद प्लेन क्रैश से कोई संबंध नहीं है, वीडियो पुराना है..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

3 hours ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

3 hours ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

2 days ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

3 days ago