सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पिंजरे में बंद डायनासोर के साथ लोगों को वीडियो बनाते और फोटो क्लिक करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को असली समझकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि कानपुर में असली डायनासोर पकड़ा गया ।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा- कानपुर में पकड़ा गया डायनासोर देखने के लिए लगी भीड़। फिर से देखने को मिलेगा डायनासोर।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें न्यूज 18 के वेबसाइट पर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार कानपुर के साकेत नगर में सिर्फ फिल्मों में नजर आने वाला डायनासोर, सड़क पर दिखाई दिया। हालांकि यह असली नहीं था, लेकिन उसकी हरकतें और आवाजें इतनी असली थी कि लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
दरअसल, एक स्थानीय कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए एक व्यक्ति ने अत्याधुनिक डायनासोर की पोशाक पहन रखी थी, जो न सिर्फ चलती-फिरती है, बल्कि गले से दहाड़ जैसी आवाजें भी निकालती है। जैसे ही साकेत नगर में इस डायनासोर ने एंट्री मारी, वहां मौजूद लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे।
पड़ताल में हमें Liberty Wire नाम के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो मिला। 15 जुलाई 2025 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में बताया गया,कानपुर के साकेत नगर में एक कंपनी ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया। इसमें डायनासोर की पोशाक का इस्तेमाल किया गया। जिसने सड़क पर लोगों का ध्यान खींचा। लोगों ने डायनासोर के साथ फोटो खिंचाई और वीडियो बनाया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , डायनासोर का वायरल किया जा रहा वीडियो असली नहीं है, बल्कि कानपुर में एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए डायनासोर की पोशाक का इस्तेमाल किया गया था।
Title:ये डायनासोर असली नहीं , बल्कि एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए गया मॉडल का है…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ…
मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…
सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों…
कांवड़ ले कर जाती मुस्लिम महिलाओं की यह वायरल तस्वीर दस साल पुरानी है अभी…