Misleading

कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल  हो रहा है , जिसमें एक  व्यक्ति को कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को हाल का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक मुस्लिम शख्स ने कांवड़ियों के ट्रक के नीचे आकर अपनी जान दे दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कल सहारनपुर के देवबंद में “वाहिद” नामक शख्स की, कांवड़ के ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई। दंगा शुरु ही हुआ था, कि पुलिस के हाथ एक विडियो लगा। ये विडियो कांवड़ यात्रा की विडियो बनाते हुए एक लड़के के कैमरे में कैद हो गई। यह किसकी साजिश हैं बोलनेकी जरुरत नही l

  ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो  हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट में मिला, जिसका शीर्षक था: ‘कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर दे दी जान। ये खबर 18 जुलाई 2017 को प्रकाशित की गई थी। यानी साफ है, कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या करने वाले शख्स का ये वीडियो आठ साल पुराना है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  दैनिक जागरण की  खबर मिली। 18 जुलाई 2017 को प्रकाशित खबर के  अनुसार, “सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा में  एक मुस्लिम युवक अचानक कावंड़ियों  के ट्रक के नीचे कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां पर लोग पूरा माजरा समझ पाते इससे पहले ही वहां भीड़ जमा हो गई और हंगामे के आसार बन गए। 

खबरों के मुताबिक, ये घटना देवबंद के लहसवाड़ा के पास सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के ओवर ब्रिज के नीचे हुई थी। आत्महत्या करने वाले 36-वर्षीय व्यक्ति का नाम वाहिद ही था, जो देवबंद में रहता था।

घटना के बाद ट्रक को रोककर कांवड़ियों को चौकी ले जाया गया था। हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया था।  वाहिद के परिजनों ने भी बिना किसी कानूनी कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। उनके मुताबिक वाहिद दिमागी तौर पर परेशान था। 

पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित सहारनपुर पुलिस की 2022 में एक एक्स पोस्ट भी मिली , जिसमें वायरल दावे को असत्य और भ्रामक बताया गया था।  उस समय भी यह वीडियो वायरल हुआ था। 

सहारनपुर पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा था कि यह घटना वर्ष 2017 की है और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे इस पुराने वीडियो को वर्तमान घटना बताकर शेयर करने से बचें और किसी भी जानकारी को सत्यापित किए बिना आगे न बढ़ाएं।

 सहारनपुर में कांवड़ियों  बड़ा बवाल, कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़-

सहारनपुर जनपद के सरसावा क्षेत्र के  शाहजहांपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात कांवड़ यात्रा के दौरान कार और शिवभक्त के बीच हुई मामूली टक्कर ने बड़ा रूप ले लिया। पैदल चल रहे कांवड़िए की कांवड़ इनोवा कार से टकरा गई, जिससे शिवभक्त नाराज हो गए और लाठी-डंडों से कार में तोड़फोड़ कर दी। घटना रात करीब 10:30 बजे  हरियाणा के अंबाला से आए कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार उनकी कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ को नुकसान पहुंचने पर मामला गर्मा गया और नाराज़ कांवड़ियों ने कार पर लाठियों से हमला बोल दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ की आक्रोशित भीड़ को देखकर पीछे हट गई। कुछ देर बाद एसपी देहात सागर जैन पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत कराया गया। दोनों पक्ष निकले हरियाणा निवासी बाद में खुलासा हुआ कि कार में सवार और पैदल चल रहे दोनों ही पक्ष हरियाणा के रहने वाले हैं। इसी आधार पर आपसी समझौते के बाद विवाद को सुलझा लिया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , सहारनपुर में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का 2017 का वीडियो, हाल की घटना के दावे से वायरल है।

Title:कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

गायों द्वारा बुज़ुर्ग पर हमला करने का वायरल वीडियो महाराष्ट्र  का है , बिहार का नहीं…

एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ…

2 days ago

ये डायनासोर  असली नहीं , बल्कि  एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए गया मॉडल का है…..

सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल…

2 days ago

ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने जमकर साधा निशाना? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन…

2 days ago

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…

3 days ago

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…

3 days ago

कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के डेयरी  प्रदर्शन का है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें  कुछ लोगों…

4 days ago