सोशल मीडिया पर एक ट्रेन दुर्घटना का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन दुर्घटना हाल ही में भारत में हुई है। वायरल वीडियो को शेयर कर यूजर्स शोक जता रहे हैं।
वायरल वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रक बीच ट्रैक पर है। तभी तेज रफ्तार ट्रेन आती है और ट्रक को साथ घसीट ले जाती है। कुछ पल बाद एक जोरदार धमाका होता है, जिससे ट्रक आग के गोले में तब्दील हो जाता है। ट्रेन रुक जाती है, और आस-पास लोग जमा होने लगते हैं। इस हादसे में ट्रक का नामो निशान मिट जाता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – जय हिंद…एक और हादसा हो गया पता नहीं कितनों को जान गया होगा….
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीन शॉर्ट्स लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें टीआरटी वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस खबर में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
20 जुलाई 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार , 18 जुलाई, 2023 की रात को इंडोनेशिया में ये हादसा हुआ है। जहां एक ट्रक को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी की मदद से हमने आगे की जांच की। हमें अन्य कई मीडिया रिपोर्टस मिली। जिसमें जानकारी दी गई है कि इंडोनेशिया के सेमारांग शहर में यह ट्रेन हादसा हुआ था।
जालान मदुकोरो राया क्रॉसिंग, सेमारंग, सेंट्रल जावा में 112 ब्रांटास ट्रेन एक ट्रक के कारण हादसे का शिकार हो गई।
इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
वहीं बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जुलाई, 2023 को हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ था।
इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया गया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रक खराब हो गया था।
ऐसे में ट्रक को छोड़ ड्राइवर मदद मांगने गया था। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन इतनी करीब थी कि उसे रोका नहीं जा सकता था। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है।
निष्कर्ष–
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ट्रेन हादसे के नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है। असल में यह वीडियो इंडोनेशिया में हुए ट्रेन हादसे का है।
Title:ट्रक को घसीट ले गई पैसेंजर ट्रेन का ये हादसा भारत में नहीं इंडोनेशिया में हुआ है….
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…