False

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  ये वीडियो सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले के हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पुंछ का बदला सियालकोट से जय हिन्द

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 22 अप्रेल में अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें अन्य एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर ये वीडियो 27 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट है कि यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का वीडियो है।जबकी पहलगांम में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था।

इसके अलावा ये वीडियो हमें न्यूज़9 लाइव के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 25 मार्च 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क में एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह घटना तब  हुई जब एक कार में आग लग गई, जिससे पास के ट्रक में भी आग लग गई और फिर धमाका हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। विधायक ज्योति गायकवाड़ ने कहा कि आग नो-पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग की वजह से लगी। सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, मुंबई के सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क में एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई थी।वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है। 

Title:वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

54 minutes ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

1 day ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

2 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

2 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 days ago