हाल ही में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और जो बाइडेन की बैठक वाली एक तस्वीर वायरल की जा रही है। जिसमें तस्वीर में कुर्सियों के पीछे धार्मिक ग्रंथ ‘महाभारत’ से जुड़ी एक तस्वीर दिखाई दे रही है। जिसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने गीता की पंक्तियों का प्रयोग किया है। साथ ही मोदी सरकार को हिंदू धर्म का रक्षक बताकर उनकी तारीफ की है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने पहले प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालना शुरू किया। जहां पर हमें पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 8 सितंबर को अपलोड कुछ तस्वीरें मिलीं।
इसमें पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात की तस्वीरें अपलोड की गई थी।
यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में हुई थी। इन्हीं तस्वीरों में हमें वायरल तस्वीर की मूल तस्वीर भी मिली, जिसके साथ छेड़छाड़ करके बैकग्राउंड में महाभारत की पेंटिंग को जोड़ा गया है।
बैठक का वीडियो-
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक का वीडियो पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया है। इस बैठक से जुड़े वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और जो बाइडेन के पीछे की दीवार पर महाभारत की कोई भी तस्वीर नहीं लगी है।
वायरल तस्वीर और असली तस्वीर के विश्लेषण को नीचे देखा जा सकता है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल तस्वीर को तैयार किया गया है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर पूरी तरह से संपादित है। असली तस्वीर में दोनों नेताओं के पीछे वाली दीवार पर महाभारत की कोई पेंटिंग नहीं थी।
Title:पीएम मोदी और बाइडेन की बैठक के दौरान दीवार पर महाभारत की पेंटिंग वाली तस्वीर एडिटेड है।
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…