सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल के गिरने का बताया जा रहा है। इसके साथ कई मजदूरों के दबे होने, घायल और मृत्यू होने की बात भी कही जा रही है। इस वीडियो को बिहार में पुल गिरने की हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में सुपौल – मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा #हादसा हो गया, जिसमें कई #श्रमिकों के दबने, #घायल एवं #मृत्यु होने की सूचना मिली है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें News18 Bihar Jharkhand के यूट्यूब पर 22 मार्च 2024 की एक रिपोर्ट में मिली, जिसके साथ बताया गया है कि सुपौल में बकौर पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया था।इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी इस पोस्ट के जवाब में लिखा है कि ये वीडियो मार्च 2024 का है और वर्तमान में कोसी बकौर ब्रिज सुरक्षित और अच्छी स्थिति में है।
आगे मार्च 2024 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 22 मार्च 2024 की है जब केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बिहार के सुपौल में बन रहे एक पुल का गार्डर (स्लैब) नीचे गिर गया था। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी और कई मजदूर मलबे में दबने से घायल हो गए थे। ये पुल मिथिलांचल और कोसी के साथ- साथ पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला देश का सबसे बड़ा पुल है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि मार्च 2024 का है जब बिहार के सुपौल में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया था। इसलिए वायरल दावा फर्जी है।
Title:बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…
पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…
स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…